इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Petrol Diesel Price दिवाली वाले दिन यानी कल से पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क क्रमश: 5 और 10 रुपए कम होगा। सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार ने यह जानकारी दी है। केंद्र की इस घोषणा से इससे आने वाले समय में उपभोक्ताओं को पेट्रोल व डीजल सस्ते मिलेंगे। डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी पेट्रोल की तुलना में दोगुनी होगी। इसका रबी सीजन में किसानों को फायदा होगा। सूत्रों के मुताबिक, राज्यों ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने का आग्रह किया था।
Petrol Diesel Price कीमतों में आज नहीं हुआ कोई बदलाव
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार सात दिन तक बढ़ोतरी के बाद आज इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ। मंगलवार को केवल पेट्रोल के दाम 0.35 रुपए बढ़े थे। डीजल की कीमतों में सोमवार को 0.35 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी, तब पेट्रोल की कीमतों में भी 0.35 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी।
Petrol Diesel Price दिल्ली में पेट्रोल 110.04 और डीजल 98.42 रुपए
दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 110.04 रुपए प्रति लीटर और 98.42 रुपए प्रति लीटर रहे। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 115.85 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 106.62 रुपए प्रति लीटर है। पेट्रोल की कीमतों में 5 सितंबर से स्थिरता बनी हुई थी, लेकिन तेल कंपनियों ने आखिरकार पिछले हफ्ते कीमतों में बढ़ोतरी की और इस हफ्ते उत्पाद की कीमतों में तेजी आई।
Read More : Petrol Diesel Plan छह रुपए के प्लास्टिक कचरे से बन रहा 70 रुपए का पेट्रोल