India News (इंडिया न्यूज़),Petrol-Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट और क्रूड की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। बीते ट्रेडिंग सेशन के दौरान ब्रेंट और क्रूड में तकरीबन 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट और क्रूड के भाव में गिरावट का असर आज भी पेट्रोल और डीजल पर देखने को मिला है। 5 नवंबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। 5 नवंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बिलकुल नहीं बदला गया है। भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट और क्रूड के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें समान हैं।
इन राज्यों में बदले भाव!
देशव्यापी तो केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया है लेकिन अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के भाव में कहीं कहीं बदलाव देखने को मिला है। इसमें पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। पंजाब में पेट्रोल 48 पैसे सस्ता हुआ है तो राजस्थान में पेट्रोल के भाव में 6 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 पैसे का इजाफा हुआ है।
दिल्ली समेत इन शहरों का हाल
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.72 89.62
बेंगलुरु 101.94 87.89
लखनऊ 96.57 89.76
नोएडा 96.79 89.96
गुरुग्राम 97.18 90.05
चंडीगढ़ 96.20 84.26
पटना 107.24 94.04
हर दिन अपडेट होती हैं कीमतें?
देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं।
इस तरह चेक कर सकते हैं कीमत
आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं। इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा। अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं।
यह भी पढें-
- IPL 2024 Auction: इस दिन दुबई में लगेगी आईपीएल खिलाड़ियों पर बोली, जानिए किन टीमों के पास कितना पैसा
- Cricket World Cup 2023: लाइव शो के दौरान पीसीबी पर बिफरे Shahid Afridi, दिया यह विवादित बयान