Petrol-Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के कीमतों में उठापटक का दौर लगातार जारी है। वहीं अगर आज के कारोबारी दिन की बात करें तो कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। इसको ध्यान में रखते हुए भारतीय तेल कंपनियों ने आज के पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दिए हैं। आइए जानते हैं कि नए रेट से कहां-कहां पेट्रोल-डीजल के दाम बदले हैं।
महानगरों में बदले फ्यूल रेट
कच्चे तेल में बढ़ोतरी के बाद देश के महानगरों में शामिल चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम में 23 पैसे और 22 पैसे की बड़ी बढ़त दर्ज की गई है। इस बढ़त से चेन्नई में आज पेट्रोल 102.86 रुपये और डीजल 94.46 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावा देश के बाकी महानगरों जैसे दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं।
- दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
आज इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम-
- बता दें नोएडा में आज पेट्रोल और डीजल 11-11 पैसे सस्ता होकर 96.65 रुपये और 89.82 रुपये लीटर बिक रहा है।
- वहीं गुरुग्राम में पेट्रोल 49 पैसे महंगा होकर 96.89 रुपये औऱ डीजल 48 पैसे की बढ़त के साथ 89.76 रुपये लीटर बिक रहा है।
- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पेट्रोल 8 पैसे और डीजल 9 पैसे महंगा होकर 95.21 रुपये और 90.29 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
- राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल 23 पैसे और डीजल 21 पैसे महंगा होकर 108.48 रुपये और 93.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
- वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 14 पैसे महंगा होकर 96.57 रुपये और 89.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
ये भी पढ़ेे: बारिश और ओलावृष्टि से वापस लौटी ठंड, जानें कब तक ऐसा रहेगा मौसम?