इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

Petrol Diesel Price Today : नए महीने की शुरुआत हो गई है। लेकिन पेट्रोल व डीजल के दामों में आज भी कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली । नवंबर से शुरू हुई वाहन ईंधन के दामों में स्थिरता पूरे महीने चलते हुए दिसंबर की 1 तारीख (बुधवार) तक जारी है। तेल को दामों में यह स्थितरा का लगातार 27वां दिन है। भारतीय तेल विक्रेता की आग्रणी कंपनी इंडिया ऑयल के मुताबिक बुधवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये व डीजल 86.67 रुपये प्रतिलीटर मिल रहा है।

हालांकि कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट के सामने आने से विश्व बाजार में कच्चे तेल के रेट में भी कमी दर्ज हुई है। वहीं, अमेरिकी बेंचमार्क WTI क्रूड घटकर 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे पहुंच गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को बनी रही तो आने वाले दिनों में देश में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी दिखाई पड़ सकती है। (Petrol Diesel Price Today)

इस प्रकार हैं तेल के रेट (Petrol Diesel Price Today)

शहर का नाम पेट्रोल डीजल

  • दिल्ली 103.97 86.67
  • मुंबई 109.98 94.14
  • कोलकाता 104.67 89.79
  • चेन्नई 101.40 91.43
  • भोपाल 107.23 90.87
  • बेंगलुरु 100.58 85.01
  • पटना 105.92 91.09
  • रांची 98.52 91.56
  • चंडीगढ़ 94.23 80.09
  • लखनऊ 95.28 86.80
  • देहरादून 99.41 87.56
  • दमन 93.02 86.90
  • पणजी 96.38 87.27
  • पोर्ट ब्लेयर 82.96 77.13
  • चंडीगढ़ 94.98 83.89
  • नोएडा 95.51 87.01

कैसे चेक करें पेट्रोल-डीजल का भाव (Petrol Diesel Price Today)

Indian Oil के ग्राहक अपने फोन से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे. शहर कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगा. मैसेज सेंड करने के बाद आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा रेट्स भेज दिए जाएंगे।

रोजाना सुबह 6 बजे से लागू होती हैं तेल की कीमतें (Petrol Diesel Price Today)

तेल कंपनियां पिछले 15 दिनों में इंटरनेशनल मार्केट में बेंचमार्क ईंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय रेट्स के आधार पर रोजाना पेट्रोल और डीजल की दरों में उतार-चढ़ाव करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा ऑइल मार्केटिंग कंपनियों जैसे कि Indian Oil की तरफ से रोजाना की जाती है और कोई भी संशोधन सुबह 6 बजे से लागू किया जाता है।

New Variant of Corona विश्व में मचा हड़कंप

Connect With Us : Twitter Facebook