इंडिया न्यूज:(Petrol Diesel Price) देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 10 मार्च के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया है। और कल की तरह आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, बता दें 22 मई के बाद से पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हो रहा है, इस तरह आज लगातार 290वां दिन है जब तेल कंपनियों ने देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें पट्रोल-डीजल के दाम इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय किए जाते हैं।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल के नए रेट

शहर पेट्रोल (रुपए) डीजल (रुपए)
मुंबई 106.31 94.27
दिल्ली 96.72 89.62
चेन्नई 102.63 94.24
कोलकाता 106.03 92.76
बेंगलुरु 101.94 87.89
लखनऊ 96.57 89.76
नोएडा 96.79 89.96
गुरुग्राम 97.18 90.05
चंडीगढ़ 96.20 84.26
पटना 107.24 94.04

हर दिन अपडेट होते हैं भाव

बता दें, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रतिदिन सुबह छह बजे बदलाव होते है, हर दिन सुबह छह बजे नई दरें लागू हो जाती हैं।पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं, रेट तय करने के लिए इन कंपनियों के पास कुछ मानक होते है। जिसके आधार पर ये पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ कर पेट्रोल व डीजल के दाम हर रोज सुबह जारी करते है।

अपने शहर का ताजा रेट कैसे चेक करें

पेट्रोल और डीजल के रोज के दाम आप अपने मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। जिसके लिए बस आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। बता दें, हर शहर का कोड अलग-अलग होता है, आपको अपने शहर का कोड आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

Also Read: फिल्म ‘एनिमल’ में अपने किरदार के स्क्रिप्ट को सुन डर गए थे रणबीर कपूर