देश में पांच साल तक के लिए पीएफआई पर गृह मंत्रालय की ओर से प्रतिबंध लगने के एक के बाद एक  नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं। देश में पांच साल के लिए पीएफआई पर लगे बैन को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को बयान दिया की सबसे पहले आरएसएस पर बैन लगना चाहिए ये लोग मुस्लिम संगठनों को निशाना बना रहे हैं और हर बात में हिंदु-मुस्लिम करते हैं

आरएसएस बदतर संगठन: लालू यादव

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि पीएफआई पर जांच हो रही है, पीएफआई की तरह जितने भी संगठन हैं सभी पर प्रतिबंध लगाना चाहिए जिसमें आरएसएस भी शामिल है, सभी पर प्रतिबंध लगाया जाए। सबसे पहले आरएसएस को बैन करिए, ये पीएफआई से भी बदतर संगठन है अगर कुछ मिले तो कार्रवाई करिए पीएफआई का हौव्वा दिखा रहे हैं लोगों के ऊपर आपका कैसा शासन है कि आपके शासन में इस तरह की बात आती है आजकल एक जैसा ही बाजा बजा रहे हैं रोज।

ये भी पढ़े Ajmer News: पीएफआई बैन अजमेर से आई हवा, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर