India News (इंडिया न्यूज़), SSC JHT Result 2023 Out: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की तरफ से जूनियर हिंदी अनुवादक (JHT), जूनियर अनुवादक (JT) और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक (SHT) भर्ती परीक्षा, 2023 के पहले पेपर के रिजल्ट को जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार एसएससी जेएचटी पेपर I में शामिल हुए थे। वह एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। एसएससी जेएचटी के पहले पपेर में जिन उम्मीदवारों ने अपनी सफलता हासिल की है, वह अब दूसरे पेपर में शामिल हो सकेंगे। पेपर-II (वर्णनात्मक) में उपस्थित होने के लिए पेपर-I में कुल 2274 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट हुए हैं।

SSC JHT परीक्षा का विवरण

बता दें कि, पेपर I परीक्षा 16 अक्तूबर, 2023 को पूरे देशभर के विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी। एसएससी जेएचटी परीक्षा का वर्णनात्मक पेपर (पेपर- II) 31 दिसंबर, 2023 को होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का प्रवेश पत्र सही समय पर संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइटों पर अपलोड कर दिया जाएगा।

ऐसे करें रिजल्ट चेक-

  • सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर फिर पेपर I लिंक के लिए SSC JHT रिजल्ट 2023 पर क्लिक करें।
  • अब एक नई पीडीएफ फाइल खुलकर सामने आएगी।
  • जहां उम्मीदवार अपना परिणाम देख सकते हैं।
  • अब पेज डाउनलोड करें और फिर आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

ये भी पढ़ें- Jamie Foxx: ऑस्कर विजेता जेमी फॉक्स पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, मुकदमा दायर