India News (इंडिया न्यूज), Viral Photo Woman Commando: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे खड़ी एक महिला सुरक्षाकर्मी की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) में महिलाओं का होना कोई नई बात नहीं है। शुरू से ही प्रधानमंत्री की सुरक्षा में महिला कमांडो की तैनाती की जाती रही है। पहले इनका इस्तेमाल मुख्य रूप से एडवांस डिप्लॉयमेंट के लिए किया जाता था। यानी संसद जैसी संवेदनशील जगहों पर खास तौर पर महिला मेहमानों की निगरानी और सुरक्षा जांच के लिए इन महिलाओं की तैनाती की जाती थी।
2015 के बाद महिला कमांडो को किया गया शामिल
2015 के बाद क्लोज प्रोटेक्शन टीम (CPT) में भी महिला कमांडो को शामिल किया गया। पहले इन सुरक्षाकर्मियों का इस्तेमाल सिर्फ एडवांस डिप्लॉयमेंट के लिए होता था और पीएम से मिलने वाली महिला मेहमानों की तलाशी के लिए इन्हें तैनात किया जाता था। इसका मतलब है कि अब ये महिलाएं प्रधानमंत्री के इर्द-गिर्द सुरक्षा का भी जिम्मा संभालती हैं। इतना ही नहीं, जब प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर जाते हैं तो उनके साथ महिला एसपीजी कमांडो को भी भेजा जाता है। वहां ये एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL) के तहत सुरक्षा तैयारियों में मदद करती हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस समय एसपीजी में करीब 100 महिला कमांडो हैं। इन्हें एडवांस डिप्लॉयमेंट, क्लोज प्रोटेक्शन और अन्य सुरक्षा उपायों में तैनात किया जाता है।
इसलिए की गई थी SPG की स्थापना
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिवारों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए 1985 में स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप (SPG) की स्थापना की गई थी। SPG अपने सख्त प्रशिक्षण, अनुशासन और अपने अधिकारियों की सुरक्षा में निरंतर उन्नयन के लिए जानी जाती है। यही वजह है कि SPG को आज भी दुनिया की सबसे भरोसेमंद सुरक्षा एजेंसियों में से एक माना जाता है।
क्या है इस तस्वीर की सच्चाई?
जानकारी के अनुसार, वायरल तस्वीर संसद के अंदर की है। संसद में एडवांस डिप्लॉयमेंट के तहत पहले से ही महिला सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। ये महिला सुरक्षाकर्मी प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान मेहमानों की तलाशी और उन पर निगरानी जैसे काम करती हैं। पीएम की SPG सुरक्षा में महिलाएं भी हैं। लेकिन इंडिया न्यूज इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि, इस तस्वीर में दिख रही महिला कौन है, किस पद पर है और किसकी सुरक्षा में तैनात है। पीएम की सुरक्षा में महिला SPG कमांडो का योगदान सिर्फ तस्वीर तक सीमित नहीं है, बल्कि वे उनकी सुरक्षा व्यवस्था का एक मजबूत हिस्सा हैं।
नोटिस के बाद भी कंगना रनौत नहीं हुईं हाजिर, कोर्ट दे सकता है सख्त आदेश ; जानें पूरा मामला