India News (इंडिया न्यूज), Indigo flight Turbulence : पड़ोसी देश पाकिस्तान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उसकी भारत के साथ दुश्मनी मासूम लोगों की जिंदगी से ज्यादा मायने रखती है। पाक भारत से नफरत करने में इस कदर गिर गया है कि उसके लिए इंसान की जान की कोई कीमत नहीं है। कुछ दिन पहले ऐसा ही कुछ देखने को मिला। असल में दिल्ली-श्रीनगर इंडिगो उड़ान 6E 2142 फ्लाइट एयर टर्बुलेंस में फस गई।
तेज बारिश, तूफान और ओले गिरने के बीच फंसी इस उड़ान ने तूफान से बचने के लिए कुछ वक्त तक पाकिस्तान के एयर-स्पेस से गुजरने की रिक्वेस्ट की थी लेकिन लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने ऐसा करने से मना कर दिया। पाक के इस फैसले की वजह से प्लेन में मौजूद कई लोगों की जान जा सकती है। लेकिन पायलेट की सूझबूझ ने सभी की जान बचा ली।
लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने नहीं की मदद
जानकारी के मुताबिक, इंडिगो का 6E 2142 विमान अमृतसर के ऊपर से उड़ रहा था, तभी अचानक ओले गिरने लगे और उसकी वजह से तेज़ हवाएं चलने लगीं।
इसके बाद पायलट ने लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से थोड़े समय के लिए पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति मांगी ताकि खराब मौसम से बचा जा सके, लेकिन पाकिस्तान ने इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया। इसके चलते इंडिगो के विमान को अपने पहले से तय रूट पर ही उड़ना पड़ा। इस विमान में कुल 227 यात्री सवार थे।
TMC के बड़े नेता थे फ्लाइट में मौजूद
बता दें कि इंडिगो की उस फ्लाइट में TMC के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन, नदीमुल हक, सागरिका घोष, मानस भुइयां और ममता ठाकुर भी मौजूद थे। एयर टर्बुलेंस कितना खतरनाक था उसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि विमान का नोज कोन भी क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद पायलट ने श्रीनगर ATC को आपात स्थिति की सूचना दी। विमान श्रीनगर में सुरक्षित उतरा लिया गया।
याद दिला दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन के बाद पाकिसतान ने भारतीय विमानें के उनके एयर-स्पेस में एंट्री पर रोक लगा रखी है। भारत की तरफ से बाद में इसी तरह के कदम पाकिस्तान के विमानों के खिलाफ लगाए हैं।
‘भारत पर बुरी नजर डाली तो आंख…’, पाक पर जमकर भड़के अनुराग ठाकुर, दे डाली भयंकर चेतावनी