India News (इंडिया न्यूज़), Tipu Sultan Memoria Removed, मुंबई: महाराष्ट्र में टीपू सुल्तान को लेकर शुरू हुआ विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में धुले शहर से ताजा मामला सामने आया है। धुले में टीपू सुल्तान के स्मारक के साथ तोड़ फोड़ की गई है। धुले में एक चौक पर छोटा सा चबूतरा बनाया गया था। इस चबूतरे को टीपू सुल्तान का नाम दिया गया था। स्थानीय विधायक की मदद से यह चबूतरा बनाया गया था। इसे लेकर स्थानीय हिंदुत्ववादी संगठनों ने आपत्ति दर्ज की थी। जिसके बाद इस चबूतरे को तोड़ दिया गया।
टीपू सुल्तान-औरंगजेब को लेकर महाराष्ट्र में तनाव
महाराष्ट्र के कई शहरों में टीपू सुल्तान और औरंगजेब को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है। इसी बीच धुले से जानकारी मिली की वहां बिना किसी की अनुमति के वडजई रोड चौफुली पर टीपू सुल्तान का स्मारक बनाया जा रहा है। बीजेपी नेताओं और स्थानीय हिंदुत्ववादी संगठनों के विरोध के बाद नगर निगम ने इसे हटाने की तैयारी शुरू कर दी थी। जिसके बाद इस चबूतरे को वहां से हटा दिया गया। हालांकि, स्मारक की पहल करने वाले लोगों ने तनाव से बचने के लिए आधी रात में ही मूर्ति को हटा दिया था।
Also Read: शिवसेना-बीजेपी गठबंधन में दरार के संकेत, सीएम के बेटे श्रीकांत शिंदे ने की इस्तीफा देने की पेशकश