India News (इंडिया न्यूज़), Delhi-NCR Weather, दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है। आज यानि शनिवार, 27 मई को दिल्ली के आस-पास इलाकों में आंधी के साथ हल्की बूंदा-बांदी देखने को मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, आज राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इसके साथ ही आज आसमान में बादल छाए रहेंगे।