India News (इंडिया न्यूज),Pakistan News: पाकिस्तान सिर्फ भारत पर ही नहीं बल्कि अपने देश में बैठे मासूमों पर भी लगातार जुल्म करता है। इस बात का खुलासा खुद पाक के ही नेता ने किया है। दरअसल, पाकिस्तानी नेता और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के संस्थापक अल्ताफ हुसैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। अल्ताफ हुसैन ने प्रधानमंत्री मोदी से साफ तौर पर अनुरोध किया है कि विभाजन के बाद भारत से आकर पाकिस्तान में बसे उर्दू भाषी शरणार्थियों यानी मुहाजिरों पर हो रहे अत्याचारों का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाया जाए।
दीपिका कक्कड़ को हुआ स्टेज 2 कैंसर, फैंस के लिए लिखा ऐसा भावुक पोस्ट, सुन कचोट जाएगा कलेजा
जुल्म सह रहे मुहाजिर
सोशल मीडिया पर इनका एक ट्वीट भी वायरल हो रहा है, इस ट्वीट में उन्होंने बलूच लोगों का समर्थन करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की और इसे साहसी और नैतिक रूप से सराहनीय कदम बताया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि वो मुहाजिर समुदाय के लिए भी इसी तरह के कदम उठाएं और उनके लिए आवाज़ उठाएं। वहीँ अल्ताफ़ का कहना है कि मुहाजिर दशकों से उत्पीड़न और भेदभाव का सामना कर रहे हैं, जो पूरी तरह से राज्य प्रायोजित है।
पाक नेता ने मांगी मदद
इस दौरान पाकिस्तानी नेता ने कहा कि भारत के विभाजन के बाद से पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान ने मुहाजिर को देश के वैध नागरिक के रूप में कभी भी पूरी तरह स्वीकार नहीं किया है। एमक्यूएम लगातार इन हाशिए पर पड़े समुदायों के अधिकारों की वकालत करता रहा है, लेकिन सैन्य कार्रवाई में 25,000 से ज़्यादा मुहाजिर मारे जा चुके हैं और हज़ारों को गायब कर दिया गया है।