India News (इंडिया न्यूज)Plots in Pok: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान एक बार फिर युद्ध की कगार पर खड़े हैं। भारत ने कहा है कि इस हमले के दोषियों का सफाया किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने सेना को पूरी छूट दे दी है। इस बीच, बदले हालात में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार शाम 7 बजे देश के 244 जिलों में सुरक्षा मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया है। वहीँ, भारत और पाकिस्तान की जंग से पहले भारतीयों के लिए पीओके में प्लॉट्स खरीदने के लिए बैनर के जरिए विज्ञापन भी सामने आने लगे हैं।
दरअसल, यह पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (एक्स) पर BA Property Wala की तरफ से लगाया गया है। जिसमें लिखा गया है कि ‘जल्द ही आ रहा है, पीओके में प्लॉट, पीएम मोदी के शासन में कब्जे की गारंटी’! इस बैनर का कैप्शन दिया गया है ‘POK में अपना प्लॉट बुक करें।
CM योगी को कॉपी करके ‘बुलडोजर दीदी’ बनी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली में इन जगहों पर करवाया ऐसा काम, बदल गई सूरत
देखें वायरल पोस्ट
कहां है POK
कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है। पाकिस्तान ने इस कश्मीर के करीब 78 हजार वर्ग किलोमीटर हिस्से पर अवैध कब्जा कर रखा है, जिसे POK कहते हैं। केरन घाटी श्रीनगर के लाल चौक से करीब 150 किलोमीटर दूर है। केरन घाटी का एक हिस्सा भारत में है। दूसरा हिस्सा POK यानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में है। यह घाटी कुपवाड़ा जिले में आती है।