PM Kisan Yojana
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक मदद को दोगुना करने पर विचार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लाभार्थी किसानों को 2000 रुपए की जगह 4000 रुपए की किश्त मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो किसानों को हर साल 6 हजार की जगह 12 हजार रुपए तीन किश्तों में मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार जल्द लाभार्थी किसानों को ये तोहफा दे सकती है।
कृषि मंत्री ने हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्री और वित्त मंत्री से मुलाकात की
बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इसमें पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली राशि को दोगुना करने पर भी चर्चा की गई है। हालांकि, अभी इसको लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है।
अभी सरकार प्रत्येक किसान परिवार को हर साल देती है 6000 रुपए
पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार प्रत्येक किसान परिवार को हर साल 6000 रुपए देती है। यह राशि 2000 रुपए की तीन समान किस्तों में दी जाती है। प्रत्येक 4 महीने के बाद यह सम्मान राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।
PM Kisan Portal पर जाकर कर सकते हैं अपना नाम चेक
यदि आपने इस स्कीम के लिए रजिस्टर किया है तो आप पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं।
खाते में पैसा न आने पर कर सकते हैं अपने लेखपाल, कानूनगो और जिला कृषि अधिकारी से बातचीत
अगर आपके खाते में पैसा नहीं आया है तो आप अपने लेखपाल, कानूनगो और जिला कृषि अधिकारी से बातचीत कर सकते हैं। इसके अलावा अगर वहां पर बात न बने तो आप केंद्रीय कृषि मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर की मदद ले सकते हैं। आप हेल्पलाइन नंबर 155261 या टोल फ्री 1800115526 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप मंत्रालय के इस नंबर (011-23381092) से भी संपर्क कर सकते हैं।
Connect With Us:- Twitter Facebook