India News (इंडिया न्यूज)PM Modi Address Nation: भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले हफ्ते सैन्य गतिविधियों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दे डाली। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ‘अब सिर्फ सीजफायर हुआ है, युद्ध स्थगित नहीं हुआ है। इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान के साथ बातचीत पर विश्व समुदाय को भी बड़ा संदेश दिया।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM शहबाज की कुर्सी, मुनीर ने बना लिया है प्लान, जानें पड़ोसी देश में कब-कब हुआ तख्तापलट?

ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हम सभी ने पिछले दिनों में देश की शक्ति और संयम दोनों को देखा है। सबसे पहले मैं हर भारतीय की तरफ से पराक्रमी भारतीय सेना, हमारी खुफिया एजेंसियों, हमारे वैज्ञानिकों को नमन करता हूं। हमारे वीर जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाने के लिए अपार वीरता दिखाई। मैं आज उनकी वीरता और साहस को देश की हर मां, देश की हर बहन को समर्पित करता हूं।”

पीएम मोदी ने कहा, “सेना ने अपार वीरता दिखाई। हमने सेना को आतंकवादियों को खत्म करने की खुली छूट दी। लोगों को उनके परिवारों के सामने मारा गया। देश के सौहार्द को तोड़ने की कोशिश की गई। ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है।”

अगर बात होगी तो सिर्फ पीओके और आतंकवाद पर होगी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “आज मैं विश्व समुदाय से भी कहूंगा, अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर होगी। अगर पाकिस्तान से बात होगी तो पीओके पर होगी।”

‘हम आतंकवादियों और उनके आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे’

पीएम मोदी ने कहा, “हम आतंकवादियों और उनके आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में नई लकीरें खींची गई हैं। अगर भारत पर कोई आतंकवादी हमला होता है तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। हम अपने नागरिकों को किसी भी हमले से बचाने के लिए निर्णायक कदम उठाते रहेंगे। हमने लगातार युद्ध के मैदान में पाकिस्तान को हराया है। हमने रेगिस्तान और पहाड़ों में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया है।”

‘एक दिन आतंकवाद पाकिस्तान को खत्म कर देगा, आतंक और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती’- PM मोदी