India News (इंडिया न्यूज)PM Modi Address Nation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (12 मई) को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि भारत ने सिर्फ जवाबी कार्रवाई को टाला है। भारत आगे क्या कदम उठाएगा, यह पूरी तरह से पाकिस्तान के रुख के हिसाब से तय होगा। पीएम ने कहा, ‘हमने सिर्फ सैन्य कार्रवाई को टाला है। आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस आधार पर मापेंगे कि वह क्या रुख अपनाता है।’
इसके साथ ही पीएम मोदी ने साफ कहा कि अगर पाकिस्तान से बातचीत होगी तो वह आतंकवाद और पीओके पर होगी। उन्होंने कहा कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं हो सकते। आतंक और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते। पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते।
मंत्री के आदेश से अदियाना-मडलौडा चौक की सड़क रिपेयर का काम हुआ शुरू, शीघ्र गड्ढे भरने का काम होगा पूरा
‘आतंकवाद को पाल रहा है पाकिस्तान’
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान की सेना और सरकार आतंकवाद को पाल रही है, यह एक दिन पाकिस्तान को तबाह कर देगी। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान को बचना है तो उसे आतंकी ढांचे को खत्म करना होगा। इसके अलावा शांति का कोई दूसरा रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि दुनिया में जहां भी बड़े हमले हुए हैं, उन सभी के तार पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों से जुड़े रहे हैं। बहावलपुर और मुरीदके वैश्विक आतंकवाद के विश्वविद्यालय रहे हैं।
‘आतंकवादियों ने सिंदूर मिटाने की कीमत जान ली है’
इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि इस हमले ने देश को हिलाकर रख दिया था। उन्होंने कहा कि हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए सिंदूर मिटाने की कीमत वसूली है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अटूट प्रतिज्ञा है। आतंकियों और उनके आकाओं ने जान लिया है कि सिंदूर मिटाने की कीमत क्या होती है।
‘भारत की तीनों सेनाएं और बीएसएफ अलर्ट पर हैं’
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की तीनों सेनाएं और बीएसएफ अलर्ट पर हैं। सर्जिकल और एयर स्ट्राइक के बाद ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति है। उन्होंने कहा कि अगर भारत पर आतंकी हमला होता है तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। हम अपनी शर्तों पर जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि हम हर उस जगह पर कार्रवाई करेंगे जहां आतंकवाद की जड़ें हैं। पीएम ने साफ कहा कि भारत किसी भी तरह की परमाणु ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं करेगा। भारत सटीकता और निर्णायक तरीके से हमला करेगा। हम आतंकवाद को संरक्षण देने वाली सरकार और आतंकवाद के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे।