India News (इंडिया न्यूज़), PM MODI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे। वहां उन्होने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति(IOC) के 141वें सत्र को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति को के 141वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अपनी धरती पर ओलंपिक का आयोजन करने के लिए बहुत उत्साहित है। साल 2036 में भारत में ओलंपिक का सफल आयोजन हो, इसके लिए भारत अपने प्रयासों में कोई कमी नहीं रखेगा।
हाल में संपन्न हुए एशियन गेम्स में भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया- पीएम मोदी
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 141वें सत्र को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि पिछले ओलंपिक में कई भारतीय एथलीट ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हाल में संपन्न हुए एशियन गेम्स में भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। उससे पहले हुए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भी हमारे युवा एथलीट ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं
40 साल के बाद भारत में IOC सत्र आयोजित होना हमारे लिए बहुत गर्व की बात है-नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि , “40 साल के बाद भारत में IOC सत्र आयोजित होना हमारे लिए बहुत गर्व की बात है…”
भारतीय टीम को जीत के लिए दी बधाई
pm मोदी ने कहा कि कुछ देर पहले ही भारत ने अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में बहुत ही शानदार जीत दर्ज़ की है। मैं भारतीय टीम को और सभी भारतीयों को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई देता हूं
आज दुनिया को भाईचारे और एकजुटता की पहले से ज्यादा जरूरत है-नीता अंबानी
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 141वें सत्र में नीता अंबानी ने कहा कि आज दुनिया को भाईचारे और एकजुटता की पहले से ज्यादा जरूरत है। यह युद्ध के मैदानों पर नहीं हो सकता है, यह केवल खेल के मैदानों पर ही हो सकता है।”
यह भी पढ़ें:-
- भारत-पाकिस्तान मैच से पहले प्रशासन हुआ सख्त, धमकी भरे ईमेल से माहौल गर्म
- World Cup 2023: भारत – पाक की भिड़ंत आज, ये खिलाड़ी बन सकते हैं गेम चेंजर