India News (इंडिया न्यूज़),PM Modi Speech G20 Tourism Ministers Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (21 जून) को जी-20 पर्यटन मंत्रियों की बैठक को वर्चुएली संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि जी-20 की मेजबानी के दौरान हम लगभग 200 से अधिक बैठकों का आयोजन देश में 100 अलग-अलग जगह पर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कहते हैं कि आतंकवाद बांटता है, लेकिन पर्यटन जोड़ता है। वास्तव में, पर्यटन में सभी क्षेत्रों के लोगों को जोड़ने की क्षमता है, जिससे एक बेहतर समाज का निर्माण होता है। भारत द्वारा जी-20 की मेजबानी की थीम वसुधैव कुटुम्बकम् ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ वैश्विक पर्यटन का आदर्श बन सकता है।
पीएम ने कही ये मुख्य बातें
- “जी-20 की मेजबानी के दौरान हम लगभग 200 से अधिक बैठकों का आयोजन देश में 100 अलग-अलग जगह पर कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य हमारी सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण और पर्यटन क्षेत्र के लिए विश्व स्तर के इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करना है।”
- “मुझे खुशी है कि हम सतत विकास लक्ष्यों की पूर्ति के लिए पर्यटन क्षेत्र की प्रासंगिकता को भी पहचान रहे हैं। हम हरित पर्यटन, डिजिटलीकरण, कौशल विकास, पर्यटन MSME और गंतव्य प्रबंधन के 5 परस्पर क्षेत्रों पर काम कर रहे हैं। यह हमारी प्राथमिकता को दर्शाता है। हमें इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीकों का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए।”
- “वाराणसी में इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के बाद पर्यटकों की संख्या में 10 गुणा की बढ़ोतरी हुई है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने निर्माण के एक साल के अंदर 27 लाख पर्यटक पहुंचे हैं”
ये भी पढ़ें – International Yoga Day 2023 : योग करते समय बिगड़ी केंद्रीय मंत्री की तबियत, नेता जी को दिल्ली AIIMS ले जाने की तैयारी