देश के युवाओं को मिलेगा इतिहास जानने का मौका

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
PM Modi Addresses The Programme
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज दिल्ली में ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय’ (Prime Ministers Museum) का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री संग्रहालय से देश के युवाओं को इतिहास जानने का मौका मिलेगा। पीएम मोदी म्यूजियम का पहला टिकट खरीदकर संग्रहालय के अंदर गए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री संग्रहालय (Prime Ministers Museum) के जरिए देश की आने वाली पीढ़ियों को विचार, ज्ञान व अनुभव भी मिलेगा। इस माध्यम से आजाद भारत का इतिहास जाना जा सकता है। गौरतलब है कि दिल्ली में स्थित नेहरू म्यूजियम का नाम बदलकर प्रधानमंत्री संग्रहालय कर दिया गया है। इसके अलावा इसमें बड़े पैमाने पर बदलाव किया गया है।

भारत की एक स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा

पीएम ने कहा, भारत की एक स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा रही है। कुछ ही मौके ऐसे रहे जब लोकतंत्र की इस परंपरा का उल्लंघन किया गया। उन्होंने कहा, हम देशवासियों के लिए बड़े गौरव की बात है कि हमारे ज्यादातर प्रधानमंत्री बहुत ही साधारण परिवार से रहे हैं।

प्रधामनंत्री (Indian Prime minister) ने कहा कि देश इन दिनों अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है और ऐसे समय में प्रधानमंत्री संग्रहालय (Prime Ministers Museum) प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री संग्रहालय (Prime Ministers Museum) के जरिये पूर्व प्रधानमंत्रियों के परिवारों को भी देख सकता हूं। पूर्व पीएम व उनके परिवारों की मौजूदगी ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ा दी है।

Also Read : PM Modi to attend G7 meeting : जी 7 की जर्मनी में होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी

देश को बुलंदियों पर पहुंचाने में हर सरकार की भूमिका :

New Delhi, Apr 14 (ANI): Prime Minister Narendra Modi addresses the inauguration of Pradhanmantri Sangrahalaya, a museum showcasing the lives and contributions of the 14 former Prime Ministers of India, in New Delhi on Thursday. (ANI Photo)

पीएम ने कहा, अत्यंत गरीब परिवार, दूर-दराज, देहात व किसान परिवार से आकर भी प्रधानमंत्री पद पर पहुंचना हमारे देश के लोकतंत्र की महान परंपराओं के प्रति विश्वास को सुदृढ़ करता है। उन्होंने कहा, यह देश के युवाओं को भी भरोसा दिलाता है कि भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था में सामान्य परिवार में जन्म लेने वाला व्यक्ति भी शीर्ष पदों तक पहुंच सकता है। मोदी ने कहा, आज देश जिन बुलंदियों पर है वहां तक पहुंचाने में स्वतंत्र भारत के बाद बनी हर सरकार की भूमिका रही है।

Also Read : PM Modi Programme Through Video Conferencing: प्रधानमंत्री ने किया गुजरात में किया श्री अन्नपूणार्धाम ट्रस्ट के छात्रावास और शिक्षा परिसर का शुभारंभ

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube