India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi, दिल्ली:सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM मोदी) ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ‘हरियाणा क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद’ का उद्घाटन किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाने के लिए ठोस प्रयास कभी नहीं किए गए, ज्यादातर कार्रवाई सिर्फ आंकड़ों और कागजों में ही सीमित रही। जम्मू-कश्मीर इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

पीएम मोदी ने कहा, “आजादी के बाद 4 दशक तक कांग्रेस को यह समझ नहीं आया कि गांवों में पंचायती राज व्यवस्था लागू करना कितना जरूरी है। इसके बाद जो जिला पंचायत व्यवस्था बनी, उसे कांग्रेस शासनकाल में अपने हाल पर छोड़ दिया गया।”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “भाजपा के प्रतिनिधि के रूप में आपको पंचायती राज व्यवस्था का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। मैं आप सभी से अनुरोध करूंगा कि आप हफ्ते में 2 रातें अपने क्षेत्र में किसी छोटी जगह पर जाकर रुकें और वहां के लोगों के साथ बैठें।”

ये भी पढ़ें – NCP के बाद अब डीपीएपी को बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए कई नेता…..जयराम रमेश ने गुलाम नबी आजाद पर कसा तंज