India News(इंडिया न्यूज़), pm modi birthday celebration: इस महिने से 17 तारिख को प्रधानमंत्री मोदी अपना 73वां जन्मदिन मनाएंगे। इस बात में कोई दो रीय नहीं है कि पीएम मोदी को पूरे दुनिया में खूब पसंद किया जाता है। वो उनके बोलने के अंदाज को भी खुब पसंद किया जात है। ऐसे में उनके चाहने वालों ने अपने प्यारे पीएम के जन्मदिन के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। ऐसे में पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर खास महशूश कराने के लिए गुजरात के सूरत में रहने वाले एक आर्किटेक्ट खास तोहफा बनने में जुटे हुए हैं।
पीएम मोदी के लिए बनाया जा रहा नयाब तोहफा
बता दें गुजरात के सूरत में रहने वाले विपुल जेपी एक आर्किटेक्ट इंजीनियर हैं। विपुल जेपी पीएम मोदी के कितने बड़े फैन हैं इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए हीरों (Diamond) से उनकी तस्वीर बनाई है। यहां हैरान करने वाली बात ये है कि आर्किटेक्ट विपुल जेपी ने एक दो नहीं बल्कि 7,200 हीरों से जड़ित पीएम मोदी की तस्वीर बनाई है। ये तस्वीर देखने में तो खूबसूरत है ही साथ ही काफी कीमती भी है।
मौके पर भाजपा करेगी ‘सेवा ही संगठन’ कार्यक्रम का आयोजन
आर्किटेक्ट इंजीनियर विपुल जेपी का कहना है कि उन्होंने ये तस्वीर पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर तोहफा देने के लिए बनाई है। आर्किटेक्ट इंजीनियर विपुल का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो पीएम मोदी की हीरों से तस्वीर बनाते दिख रहे हैं। बता देंपीएम के जन्मदिन के मौके पर भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) पूरे देश में ‘सेवा ही संगठन’ कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है जो कि पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से शुरु होगा और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती पर खत्म होगा।
ये भी पढ़ें –
- G20 Summit: जी-20 पर सज रही दिल्ली, विदेशी मेहमानों के स्वागात के लिए तैयार है देश, काफिला के साथ मेट्रो स्थगित, जानिए पूरी खबरGhosi by-election :
- आज घोसी विधान सभा में होंगे उप चुनाव, कुल 10 प्रत्याशियों के किस्मत का होगा फैसला