इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (PM Modi Cabinet Meeting) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित क्वाड समिट 2022 में दुश्मनी खत्म कर वार्ता व कूटनीति की जरूरत पर बल दिया। जापान दौरे से लौटने के बाद आज सुबह आयोजित कैबिनेट मीटिंग में मोदी ने बताया कि जापान दौरे के पहले दिन सोमवार को उन्होंने टोक्यों में कई कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने भारत की सुसंगत और सैद्धांतिक स्थिति पर भी प्रकाश डाला।

जापान दौरे के दौरान लगभग की 24 मीटिंगें

पीएम मोदी ने जापान दौरे के दौरान लगभग वहां 24 मीटिंगें की। पीएम ने भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी बातचीत की। मोदी ने बताया कि टोक्यो में पहली बार शिखर सम्मेलन मार्च 2021 में हुआ था और उन्होंने तब इसमें वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिये भाग लिया था। इसके बाद सितंबर 2021 में वाशिंगटन डीसी में व्यक्तिगत शिखर सम्मेलन हुआ। वहीं मार्च 2022 में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक के बाद से अब क्वाड लीडर्स की चौथी बातचीत थी।

कैबिनेट बैठक में ये हुए शामिल, क्वाड मीटिंग में हुई यूक्रेन जंग की आलोचना

जापान से लौटने के बाद पीएम मोदी द्वारा बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, किरेन रिजिजू, अनुराग ठाकुर और स्मृति ईरानी आदि मौजूद थे। पीएम के अनुसार क्वाड राष्ट्रों के नेताओं के साथ बातचीत में आॅस्ट्रेलिया, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका से यूक्रेन में रूसी सैन्य कार्रवाई की आलोचना हुई।

क्वाड समिट से इतर इनके साथ हुई दिपक्षीय बैठक

क्वाड समिट से इतर प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और आॅस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक की। उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ भी दिपक्षीय बैठक की। सोमवार को अपनी जापान यात्रा के पहले दिन, प्रधान मंत्री ने समृद्धि के लिए इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क लॉन्च करने के कार्यक्रम में भाग लिया और टोक्यो में एक बिजनेस राउंडटेबल की अध्यक्षता की। उन्होंने भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ भी बातचीत की

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-संतों ने हमें स्व से ऊपर उठकर सर्वस्व की प्रेरणा दी, वीडियो जारी कर दिया ये संदेश…

ये भी पढ़ें : क्वाड का दायरा व्यापक हुआ, दुनिया में बनाई अहम जगह : मोदी

Connect With Us:-  Twitter Facebook