India News (इंडिया न्यूज़),PM Modi On CBSE 12 Result: सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को एक साथ 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए। बता दें दसवीं में जहां 93.12 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए तो वहीं बारहवीं में 87.33 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे। ऐसे में छात्रों की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। पीएम ने ट्वीट कर उ कहा कि मुझे इन युवाओं की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प पर गर्व है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “मैं उन सभी #ExamWarriors को बधाई देता हूं जिन्होंने सीबीएसई की बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की हैं। मुझे इन युवाओं की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प पर गर्व है। मैं युवाओं की सफलता में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उनके माता-पिता और शिक्षकों को भी बधाई देता हूं।”

बता दें कि 10वीं में 94.25 प्रतिशत लड़कियों ने पास किया, तो वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 92.27 रहा। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 1.98% ज्यादा रहा। वहीं 12वीं की बात करें तो इस परीक्षा में 90.68 फीसदी लड़कियां उत्तीर्ण हुईं, तो वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 84.67% रहा, जो 6.01% बेहतर है।

ये भी पढ़ें – Karnataka Election Results 2023 को लेकर सीएम बसवराज बोम्मई का बड़ा दावा,जानें क्या कहा?