India News ( इंडिया न्यूज़ ) PM Modi Deal For Fighter Aircraft: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर है। जिसको लेकर पीएम मोदी खूब चर्चे में है। वहीं एक जरूरी समझौते के तहत अमेरिकी कंपनी GE एयरोस्पेस ने भारतीय वायु सेना के हल्के लड़ाकू विमान (LCA)-एमके-2 तेजस के जेट इंजन के संयुक्त उत्पादन के लिए गुरुवार को हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ समझौता किया। इस समझौते की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान हुई है। प्रधानमंत्री मोदी अभी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका की यात्रा पर हैं।

ऐतिहासिक समझौता हुआ

अमेरिकी कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि इस समझौते में GE एरोस्पेस (GE Aerospace) के F414 इंजन के भारत में संयुक्त उत्पादन की संभावना शामिल है और GE एरोस्पेस अमेरिकी सरकार के साथ इस उद्देश्य के लिए जरूरी निर्यात प्राधिकार प्राप्त करने के वास्ते काम करना जारी रखेगा। उसने HAL के साथ समझौता ज्ञापन को भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग को महत्वपूर्ण करार दिया है। GE एरोस्पेस के CEO एच लॉरेंस कल्प जूनियर (H. Lawrence Culp Jr.) ने कहा कि यह ऐतिहासिक समझौता भारत और एचएएल के साथ हमारे दीर्घकालिक गठजोड़ की वजह से संभव हुआ है।

डील से भारत के Mk2 प्रोग्राम को होगा फायदा

GE ने बताया है कि डील से दोनों देशों को इकोनॉमिक और सुरक्षा से जुड़े फायदे होंगे। GE और HAL के बीच हुई डील भारतीय एयरफोर्स के हल्के लड़ाकू विमान बनाने के प्रोग्राम Mk2 में अहम भुमिका निभाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर भारत और अमेरिकी कंपनियों के बीच कई समझौते होंगे। इसके अलावा भारत में एलन मस्क ने भी टेस्ला की फैक्ट्री लगाने की बात कही है। कल प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मस्क ने कहा था कि वे इस साल के आखिर तक भारत में टेस्ला फैक्ट्री के लिए लोकेशन फाइनल कर लेंगे।