India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Empowers Indian Army Chief: पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच पीएम मोदी ने सेना के साथ खड़े हुए हैं। इस दौरन देश की रक्षा के लिए लड़ रहे जवानों को लेकर उन्होंने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है और भारतीय सेना प्रमुख की पावर और भी बढ़ा दी है। भारत सरकार की तरफ से बॉर्डर पर लड़ रही सेना को सशक्त बनाए रखने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं ताकि मुश्किल वक्त में नागरिकों की सुरक्षा से समझौता ना किया जाए। इसमें सेना को सहायता और सप्लीमेंट प्रदान करने पर जोर दिया गया है।

हाल ही में भारत सरकार की ओर से एक प्रेस रिलीज निकाली गई है, जिसमें लिखा है कि ‘मोदी सरकार ने भारतीय सेना प्रमुख को प्रादेशिक सेना के हर अधिकारी और भर्ती व्यक्ति को आवश्यक सुरक्षा प्रदान करने या नियमित सेना को सहायता या पूरक प्रदान करने के उद्देश्य से तैनाती करने के लिए शक्तियों का प्रयोग करने का अधिकार दिया है’।

भारतीय ने पाकिस्तानी सेना के ड्रोन मार गिराए, ये खुफिया जानकारी जुटाने आए थे: कर्नल सोफिया कुरैशी

मोदी सरकार का ये फैसला शुक्रवार, 8 मई को हुई मीटिंग के बाद आया था, जिसमें रक्षा मंत्री ने तीनों सेनाओं के चीफ को बुलाया था। इस दौरान आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी को टेरिटोरियल आर्मी के इस्तेमाल की छूट देने का फैसला किया गया। बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने यह फैसला टेरिटोरियल रूल्स 1948 के नियम 33 के तहत लिया है। नौकरी के साथ-साथ सेना की ट्रेनिंग लेने वाले लोगों को ‘टेरिटोरियल आर्मी’ कहते हैं। जिन्हें जरूरत पड़ने पर देश की रक्षा के लिए आगे आना पड़ता है। भारतीय आर्मी के पास अभी 32 इन्फैंट्री बटालियन मौजूद हैं।

हुआ परमाणु युद्ध तो भारत-पाक ही नहीं, आधी दुनिया में दिखेगा तबाही का खौफनाक मंजर, चारों तरफ चीख-पुकार, करोड़ों लोगों को मिलेगी दर्दनाक मौत