India News (इंडिया न्यूज), PM Modi In Gir National Park : अपने 3 तीनों के दौरे पर पीएम मोदी इस वक्त गुजरात में हैं। यहां पर उन्होंने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। इसके अलावा आज सुबह गुजरात के जूनागढ़ जिले में गिर वन्यजीव अभयारण्य में उन्होंने जंगल सफारी का भी आनंद लिया। इस दौरान पीएम मोदी हाथों में कैमरा लिए हुए भी नजर आए। पीएम सिंह सदन सीधे जंगल सफारी पर गए, इस दौरान उनके साथ कुछ मंत्री और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। जंगल सफारी में पीएम मोदी शेरों की तस्वीरें खीचते हुए नजर आए।

पहले हाथ पैर बांधे चुन्नी से, फिर…, सचिन ने इस तरह हिमानी को उतारा मौत के घाट, खुद किया बड़ा खुलासा

प्रोजेक्ट लॉयन के तहत 2,900 करोड़ को मंजूरी

बता दें कि गिर वन्यजीव अभयारण्य एशियाई शेर की वजह से काफी ज्यादा मशहूर है। एशियाई शेर गुजरात के नौ जिलों के 53 तालुकाओं में लगभग 30,000 वर्ग किलोमीटर में निवास करते हैं। इसके अलावा, एक राष्ट्रीय परियोजना के तहत जूनागढ़ जिले के न्यू पिपल्या में 20.24 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर वन्यजीवों के चिकित्सीय निदान एवं रोग से बचाव के लिए एक राष्ट्रीय रेफरल केंद्र स्थापित किया जा रहा है।

इसके अलावा केंद्र सरकार ने एशियाई शेरों के संरक्षण के लिए ‘प्रोजेक्ट लॉयन’ के तहत 2,900 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मंजूर की है। इन शेरों का एकमात्र निवास स्थान गुजरात है। पीएम यहां पर वन्यजीव अभयारण्य के मुख्यालय सासण गिर में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की सातवीं बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।

शेरों से बस कुछ ही दूर थे पीएम

पीएम मोदी के दौरे के दौरान नेशनल पार्क में शेर भी धूप का लुत्फ उठाते हुए दिखे। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि पिछले दशक में बाघों, तेंदुओं और गेंडों की आबादी में भी वृद्धि हुई है, जो दर्शाता है कि हम वन्यजीवों को कितना महत्व देते हैं और जानवरों के लिए स्थायी आवास बनाने के लिए काम कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो और तस्वीरों में पीएम मोदी से बस कुछ ही दूरी पर शेर नजर आ रहे हैं। इससे पहले कल रविवार को पीएम ने रिलायंस जामनगर रिफाइनरी परिसर में स्थित पशु बचाव, संरक्षण और पुनर्वास केंद्र वनतारा का भी दौरा किया था।

आखिर कौन है आरोपी सचिन? जिसने हिमानी की बेरहमी से की हत्या, शख्स ने खोले कई बड़े राज