India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Expressions on Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर PM मोदी की अध्यक्षता वाली CCS की बैठक हुई है। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद रहे। CCS की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को पहलगाम आतंकी हमले की विस्तार से जानकारी दी है।

मीटिंग से तस्वीर बाहर आई हैं जिसमें PM मोदी को सभी को हिदायतें देते हुए देखा जा सकता है। वहीं PM मोदी के चेहरे पर पहलगाम में मारे गए भारतीयों के दर्द की पीड़ा और चिंता भी देखी जा सकती है।

जेडी वेंस का भी आया बयान

पहलगाम आतंकवादी हमले पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा, “इस भयानक आतंकवादी हमले से प्रभावित लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं। राष्ट्रपति ट्रंप पहले ही प्रधानमंत्री मोदी से बात कर चुके हैं। हम सरकार और भारत के लोगों को हर संभव मदद और सहायता दे रहे हैं।”

पहलगाम हमले को लेकर पूरे देश का खौल रहा खुन, तो हिंदू-मुस्लिम पॉलिटिक्स कर रहे कांग्रेस के दामाद रॉबर्ट वाड्रा, बयान के बाद मचा हंगामा