India News(इंडिया न्यूज),PM Modi France visit: भारतीय प्रधानमंत्री मोदी अभी फ्रांस में अपने दो दिवसीय दौरे पर है। जहां उन्होने प्रधानमंत्री मोदी ने वहां उपस्थित भारतीय प्रवासियों को संबोधित कर रहे है। जिस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, “आज का दृश्य अभूतपूर्व है। कही से आवाज आती है कि नमस्कार तो लगता है कि घर आ गया हूं। हम भारतीय जहां भी जाते हैं वहीं मिनी इंडिया बना देते हैं। आज इस समारोह में बहुत से लोग ऐसे हैं तो 11-12 घंटे सफर कर के यहां पहुंचे हैं। इससे बड़ा प्यार क्या हो सकता है।”
राष्ट्रीय फ्रांस दिवस की दी बधाई
बता दें कि, अभी प्रधानमंत्री संबोधन कर रहे है। जहां उन्होंने कहा कि, आज के समय में रेडिया, टीवी और मोबाइल पर कार्यक्रम देखा जा सकता है, लेकिन दूर से आना और इस कार्यक्रम में शामिल होना बहुत बड़ी बात है। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। आज फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस है। मैं फ्रांस की जनता को बधाई देता हूं। इस अवसर पर मुझे न्योता देने के लिए फ्रांस के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं। बता दें कि, पेरिस के ला सीन म्यूजिकल में प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
जिस दौरान भारतीय सेना के राजपुताना राइफल के बैंड ने प्रस्तुति दीं। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, इस बार मेरा फ्रांस आना और भी विशेष है। कल फ्रांस का नेशनल डे है, मैं यहां की जनता को इसकी बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न मुझे एयरपोर्ट पर रिसीव करने आई थी और कल मैं अपने मित्र राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ नेशनल डे परेड का हिस्सा बनूंगा। ये आत्मीयता सिर्फ दो देशों के नेताओं के बीच नहीं है, बल्कि ये भारत और फ्रांस की अटूट दोस्ती का प्रतिबिंब है।
एलिजाबेथ ने पीएम मोदी का किया स्वगात
बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी के फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। जहां फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने हवाई अड्डे पर मोदी का स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। यहां दोनों देशों का राष्ट्रगान भी बजाया गया। यात्रा के दौरान मोदी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
पीएम मोदी ने बच्चों से की बातचीत
फ्रांस पहुंचने के बाद पीएम मोदी पेरिस के होटल पहुंचते है और बच्चों और प्रवासी भारतीयों से बातचीत की। इस दौरान होटल के बाहर खड़े भारतीय समुदाय के लोगों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। जहां पीएम मोदी ने कहा कि, पेरिस में भारतीय प्रवासियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत! दुनियाभर में हमारे प्रवासी भारतीयों ने अपनी पहचान बनाई है और उनके परिश्रम और मेहनती स्वभाव के लिए उनकी प्रशंसा की जाती है। बता दें कि, पेरिस से पीएम मोदी 15 जुलाई को आधिकारिक यात्रा के लिए संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी जाएंगे।
ये भी पढ़े
- फ्रांस से फोन कर पीएम ने ली दिल्ली में जलभराव व बाढ़ की स्थिति का जायजा
- बाढ़ को लेकर तैयार आपदा विभाग, तैयार किया माइक्रोप्लान वार रूम