India News (इंडिया न्यूज), BJP Meeting in Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में भाजपा के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक दो दिनों तक चलेगी, जिसमें पहले दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा भी शामिल हुए। लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी की मुख्यमंत्री परिषद की यह पहली बैठक है। राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लगातार मिलकर काम कर रही है। चुनाव नतीजों से आश्चर्यचकित न हों। बैठक में कहा गया कि सारे आंकड़े सरकार के पक्ष में हैं और चुनाव में कम सीटों के बावजूद हम आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने पूरे जोश से काम करने और जनता का भरोसा वापस से जीतने की जरूरत है।

  • सीएम योगी ने प्रदेश के उद्योग जगत को लेकर बात की
  • संस्था के साथ बेहतर साझेदारी की बात कही
  • नीति आयोग की बैठक में क्या है?

सीएम योगी ने प्रदेश के उद्योग जगत को लेकर बात की

मुख्यमंत्री परिषद की बैठक करीब 3 घंटे तक चली, जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्राम सचिवालय डिजिटलाइजेशन और राज्य की अर्थव्यवस्था को लेकर सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य है। वहीं असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने रोजगार को लेकर कहा।

बिहार के डिप्टी सीएम की बात करें तो सम्राट चौधरी ने इसे राज्य में अवैध खनन को लेकर बात रखी। वहीं, त्रिपुरा की मुख्यमंत्री मनिका साहा ने ‘सरकार आपके द्वार’ विषय पर बात की.

संस्था के साथ बेहतर साझेदारी की बात कही

बैठक में सभी मुख्यमंत्रियों से संगठन के साथ बेहतर समन्वय बनाए रखने को कहा गया। इस बात पर भी जोर दिया गया कि दार्शनिकों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाना चाहिए। इसके साथ ही राज्य के फ्लैगशिप फॉर्मूलेशन को लागू करने को कहा गया है।

कौन हैं अचानक विवादों में आई शुभ्रा रंजन? भगवान राम की तुलना कर दी मुगल शासक से …, कहानी  उड़ा देगा होश   

नीति आयोग की बैठक में क्या है?

आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MOdi) की अध्यक्षता में (27 जुलाई) नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 9वीं बैठक हुई। इस अहम बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत 2047 हर भारतीय की महत्वाकांक्षा है। इस लक्ष्य को हासिल करने में राज्य सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं, क्योंकि वे सीधे लोगों से जुड़े हुए हैं।

Viral Video: बिल्डर की गुंडागर्दी! नाबालिग को छत से फेंका नीचे, वीडियो देख कांप जाएगी रुह