India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Attack On Lalu Yadav : बिहार के पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने महाकुंभ को लेकर टिप्पणी की थी। इसके बाद देश के राजनीतिक गलियारे में घमासान मच गया। सोमवार, 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में पहुंचे पीएम मोदी ने लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने का कि जंगलराज वाले लोग महाकुंभ की आलोचना कर रहे हैं। बिहार की जनता ऐसे लोगों को जरूर जवाब देगी। उन्होंने अपने संबोधन में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की अहमियत भी बताई।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने लालू यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, एनडीए सरकार भारत की गौरवशाली विरासत के संरक्षण और वैभवशाली भविष्य के निर्माण के लिए एक साथ काम कर रही है, लेकिन यह जो जंगल राज वाले हैं, इनको हमारी धरोहर से, हमारी आस्था से नफरत है।

Telangana tunnel collapse: तेलंगाना सुरंग में रेस्क्यू कर रहे बचावकर्मियों की जिंदगी को खतरा, विशेषज्ञों का चौंकाने वाला दावा!

‘जंगल राज वाले महाकुंभ को गाली दे रहे’

महाकुंभ को लेकर की गई टिप्पणियों पर बोलते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि, इस समय प्रयागराज में एकता का महाकुंभ चल रहा है। यह भारत की आस्था, एकता और समरसता का सबसे बड़ा महोत्सव है। पूरे यूरोप की जितनी जनसंख्या है, उससे भी ज्यादा लोग अब तक महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं। बिहार से भी श्रद्धालु महाकुंभ होकर आ रहे हैं लेकिन यह जंगल राज वाले महाकुंभ को ही गाली दे रहे हैं। वो महाकुंभ को लेकर भद्दी-भद्दी बातें कर रहे हैं।

‘बिहार की जनता माफ नहीं करेगी’

महाकुंभ और राम मंदिर पर हुई टिप्पणी से नाराज पीएम मोदी ने आगे कहा कि, राम मंदिर से चिढने वाले लोग महाकुंभ को भी कोसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। मैं जानता हूं कि महाकुंभ को गाली देने वाले ऐसे लोगों को बिहार कभी भी माफ नहीं करेगा। उन्होंने कहा, पूर्वोदय से ही विकसित भारत का उदय होगा और हमारा बिहार, पूर्वी भारत का सबसे अहम स्तंभ है। बिहार, भारत के सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। आरजेडी के लंबे कुशासन ने बिहार को बर्बाद किया, बिहार को बदनाम किया लेकिन अब विकसित भारत में बिहार का वही स्थान होगा जो प्राचीन समृद्ध भारत में पाटलिपुत्र का था। हम सभी मिलकर निरंतर प्रयास कर रहे हैं।

महायुति में फिर से शुरू हुआ ‘कोल्ड वॉर’, Deputy CM Shinde ने पहले दी थी चेतावनी, अब CM Fadnavis ने जवाब देते हुए कर दिया बड़ा खेला