India News (इंडिया न्यूज),PM Modi:पीएम मोदी ने वाराणसी में 44 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने सड़क, बिजली, शिक्षा और पर्यटन से जुड़ी परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम मोदी ने काशी को 3880 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, मैं काशी के प्यार का ऋणी हूं। काशी मेरी है और मैं काशी का हूं। पिछले 10 सालों में बनारस के विकास को नई गति मिली है।

मेरी काशी प्रगतिशील भी है-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज काशी सिर्फ पुरातन ही नहीं है, मेरी काशी प्रगतिशील भी है। ये पूर्वांचल के आर्थिक मानचित्र के केंद्र में है। महादेव स्वयं काशी के रक्षक हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के अनेक हिस्सों से जुड़ी अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। कनेक्टिविटी को मजबूत करने वाले अनेक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट, हर गांव तक नल से जल पहुंचाने का अभियान, शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल सुविधाओं का विस्तार और हर क्षेत्र, हर परिवार, हर युवा को बेहतर सुविधाएं देने का संकल्प। ये सारी चीजें, ये सारी योजनाएं पूर्वांचल को विकसित पूर्वांचल बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होने वाली हैं। इन योजनाओं का बहुत लाभ हर काशीवासी को मिलेगा। इन सारे विकास कार्यों के लिए मैं बनारस और पूर्वांचल के लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि आज सामाजिक चेतना के लिए प्रतिबद्ध महात्मा ज्योतिबा फुले की भी जयंती है। महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले जीवन भर नारी शक्ति के आत्मविश्वास और समाज कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रहे। उनके विचार, उनकी अवधारणाएँ और महिला सशक्तिकरण के लिए उनके आंदोलन को आगे बढ़ाया जा रहा है। वे नई ऊर्जा दे रहे हैं।

काशी ने आधुनिक समय को भी संभाला है-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि काशी ने आधुनिक समय को भी संभाला है, विरासत को भी सहेजा है और भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में मजबूत कदम उठाए हैं। आज जो भी काशी जाता है, वह यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं की तारीफ जरूर करता है। हर रोज लाखों लोग बनारस आते हैं, बाबा विश्वनाथ के दर्शन करते हैं, मां गंगा में स्नान करते हैं। हर यात्री कहता है- बनारस बहुत बदल गया है।

मेरी गारंटी थी कि बुजुर्गों का इलाज मुफ्त होगा-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि जब आपने हमें तीसरी बार आशीर्वाद दिया, तो हमने भी प्रेम से सेवक के तौर पर अपना कर्तव्य निभाया है। मेरी गारंटी थी कि बुजुर्गों का इलाज मुफ्त होगा, इसी का नतीजा है आयुष्मान वय वंदना योजना। यह योजना बुजुर्गों के इलाज के लिए ही नहीं, बल्कि उनके सम्मान के लिए भी है। आयुष्मान सिर्फ इलाज ही नहीं दे रहा, बल्कि लोगों का भरोसा भी बढ़ा है।

पीएम मोदी ने ली रेप मामले की जानकारी

वाराणसी पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुष्कर्म मामले की जानकारी ली। एयरपोर्ट पर ही उन्होंने पुलिस कमिश्नर और डीएम से मामले की जानकारी ली। पीएम मोदी ने अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश भी दिए।

कौन हैं वो खास 12 लोग जिन्हें मिली है तहव्वुर राणा से मिलने की इजाजत? सुरक्षा इतनी की बिना परमिशन के हवा भी नहीं जा सकती अंदर, यहां से आता है स्पेशल खाना

शनिवार को हनुमान जी देंगे वरदान! बस कर लें ये उपाय शनि की साढ़ेसाती होगी रफूचक्कर, ढैय्या का असर होगा छू-मंतर!

CM Yogi के राज्य में इन्द्र बने यमराज, इस तरह चली गई 20 लोगों की जान, घर में बंद होने को मजबूर हुए लोग