India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Address The Nation : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और सैन्य गतिविधियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं। उनका ये संबोधन दोनों देशों के बीच जमीन, हवा और समुद्र में सभी सैन्य हमलों को रोकने के आपसी समझौते पर पहुंचने के कुछ ही दिनों बाद होगा। युद्धविराम भारत द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में जवाबी कार्रवाई के तौर पर ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के बाद हुआ था।

‘पाकिस्तान भारत से बचने के रास्ते खोजने लगा’

पीएम मोदी ने कहा कि, भारत ने पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को तबाह कर दिया जिसकी उसको उम्मीद भी नहीं थी। भारत से बचने के लिए पाकिस्तान ने दुनिया भर तनाव कम करने के लिए गुहार लगा रहा था। लेकिन बूरी तरप पीटने के बाद 10 मई को पाकिस्तानी सेना ने भारत के DGMO को संपर्क किया। तब तक हमने आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया था। पाकिस्तान के सीने में बसाए गए आतंकी ठिकानों को खंडहर बना दिया।

इसके बाद जब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई लगी और कहा गया कि आगे कोई आतंकी गतिविधी और सैन्य दुल्सहास नहीं दिखाया जाएंगा, तो इसके बाद भारत ने भी उसपर विचार किया। पीएम मोदी ने आगे कहा कि, भारत ने अभी सिर्फ पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है – आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वो क्या रवैया अपनाता है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंक के खिलाफ भारत की नीति

पीएम मोदी ने कहा कि, सरजिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंक के खिलाफ भारत की नीति है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकिर खिच दी है। अगर अब भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुह तोड़ जवाब दिया जाएगा। हर उस जगह जाकर कार्रवाई होगी, जहां पर आतंकी जड़े निकलती हैं।

पाकिस्तान से बात सिर्फ Pok और आतंकवाद पर ही होगी, PM मोदी की दो टूक, अमेरिका को दे दिया सीधा इशारा

‘एक दिन आतंकवाद पाकिस्तान को खत्म कर देगा, आतंक और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती’- PM मोदी