दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने CVC के नए शिकायत प्रबंधन प्रणाली पोर्टल का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 8 वर्षों से अभाव और दबाव से बनी व्यवस्था को बदलने का प्रयास कर रहे हैं। पीएम ने आगे कहा आत्मनिर्भरता के लिए जो जोर लगा रहे हैं उससे घोटालों का स्कोप भी समाप्त हो गया है।
डिमांड और सप्लाई के गैप को भरने की कर रहे हैं कोशिश
बता दें इस दौरान पीएम ने कहा कि हम बीते 8 वर्षों से अभाव और दबाव से बनी व्यवस्था को बदलने का प्रयास कर रहे हैं, डिमांड और सप्लाई के गैप को भरने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए हमने तीन रास्ते चुने हैं। एक आधुनिक तकनीक का रास्ता है, दूसरा मूल सुविधाओं के सैचुरेशन का लक्ष्य है और तीसरा आत्मनिर्भरता का रास्ता है।
घोटालों का स्कोप हो गया है समाप्त
आगे उन्होंने कहा कि आज हम डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता के लिए जो जोर लगा रहे हैं उससे घोटालों का स्कोप भी समाप्त हो गया है। राइफल से लेकर फाइटर जेट्स और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट तक आज भार खुद बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें – Assam: सीएम हिमंत सरमा ने की 14 घंटे की लंबी बैठक, ‘शिवाजी’ लचित बोरफुकन की 400 वीं जयंती और ड्रग्स तस्करी था एजेंडा