India News (इंडिया न्यूज), PM MOdi mathura Visit: आज यानि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कान्हा की नगरी में आएंगे। पीएम के स्वागत के लिए शहर को सजाया गया है। बता दें कि पीएम मोदी यहां चौथी बार आ रहे। वहीं, पहली बार श्रीकृष्ण जन्म स्थान दर्शन के लिए जा सकते हैं। इसके अलावा पीएम मोदी ब्रज रज उत्सव में वे कृष्ण भक्त मीरा बाई पर डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी करेंगे। जहां पीएम के लिए एक कार्यक्रम तैयार किया गया है।
वहीं, पीएम के गवानी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डेढ़ घंटे पहले पहुंच जाएंगे। वहीं, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल समेत उपमुख्यमंत्री समेत प्रदेश के कई मंत्री भी यहां आएंगे।
मथुरा में ब्रज रज उत्सव
दरअसल, 23 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मथुरा में ब्रज रज उत्सव में मीराबाई की 525 वीं जयंती के मौके पर शिरकत करेगें । इसके पूर्व इलाहाबाद हाईकोर्ट में बांके बिहारी कॉरिडोर प्रकरण में प्रतिदिन सुनवाई हुई और 20 नवंबर को फैसला सुनाए जाने की तिथि तय हुई। तिथि नियत होने के बाद संभावना जताई गई थी कि फैसला कॉरिडोर में पक्ष में आएगा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इसके बजट का एलान ब्रज रज के मंच से कर सकते हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पीएम को आगमन पर सड़क के दोनों तरफ सजावट की गई है। साथ ही श्रीकृष्ण जन्मस्थान के रास्ते में दीवारों पर पेंटिंग बनाई गई हैं। चौराहों की अच्छे से सजावट की गई है, वहीं भूतेश्वर तिराहे पर राम मंदिर की कलाकृति लगाई गई है।
यह भी पढ़ें:-
- नेपाल में फिर हिली धरती, तीव्रता सुनकर कांप उठेंगे आप
- पीएम सुनक ने निभाया अपना वादा, वित्त मंत्री ने बजट में पेश किया कर कटौती का मसौदा