India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi In Gujarat, गांधीनगर: PM मोदी आज गुजरात की राजधानी गांधीनगर के दौरे पर हैं। PM सुबह करीब 10 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरे और यहां से गांधीनगर के निजानंद फार्म हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से आयोजित महासम्मेलन में देशभर के करीब 91 हजार शिक्षकों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि आज शिक्षकों के सामने संसाधनों की चुनौती दूर हो रही है लेकिन आज की पीढ़ी के छात्रों की जिज्ञासा शिक्षकों के लिए चुनौती बन गई है। ये छात्र आत्मविश्वास से भरे हैं, ये निडर हैं। उनकी जिज्ञासा शिक्षकों को चुनौती देती है।

पीएम ने कहा “गूगल से छात्रों को आंकड़ें मिल सकते हैं लेकिन निर्णय तो खुद ही लेना पड़ता है। एक गुरु ही छात्र को सीखा सकता है कि वे अपनी जानकारियों का सही उपयोग कैसे करें। तकनीक से जानकारी मिल सकती है लेकिन सही दृष्टिकोण शिक्षक ही दे सकता है।”

मातृभाषा में शिक्षा पर बात करते हुए पीएम ने कहा “यह दुर्भाग्य की बात है कि आजादी के बाद से माता-पिता द्वारा हिंदी को शिक्षा की भाषा के रूप में नजरअंदाज करते हुए अंग्रेजी माध्यम से बच्चों को शिक्षित करने की ओर झुकाव शुरू हुआ। यह बड़े सौभाग्य की बात है कि आज सरकार मातृभाषा में शिक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में कदम उठा रही है।”

पीएम ने आगे कहा “जब भारत विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है ऐसे में शिक्षकों की भूमिका और बढ़ जाती है…एक ज़माने में गुजरात में ड्रॉप आउट रेट 40% के आसपास रहता था लेकिन आज यह 3% रह गया है। यह गुजरात के शिक्षकों के सहयोग से ही हो पाया है।”

ये भी पढ़ें – Jan Sangharsh Yatra’ के दूसरे दिन Sachin Pilot ने राज्य सरकार पर बोला हमला, कहा – भ्रष्टाचार कहां नहीं होता लेकिन उसके खिलाफ कितने कदम..