India News (इंडिया न्यूज), PM Modi On UCC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से भाषण देते हुए एक बार फिर समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का जिक्र किया है। इसको लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले से समान नागरिक संहिता को लेकर दिए गए भाषण से भारत के मुसलमान संतुष्ट नहीं हैं। अगर इसे लागू किया गया तो इससे समाज का ताना-बाना टूट जाएगा। हर समाज और हर समुदाय के अलग-अलग नियम होते हैं। जीवन जीने के ऐसे नियम होते हैं, जिन्हें समान नागरिक संहिता में शामिल नहीं किया जा सकता। मेरा मानना ​​है कि हर धर्म का अपना सिद्धांत होता है।

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का बयान आया सामने

मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि हमारे भारत में एक नियम और एक कानून नहीं हो सकता। भारत में सभी धर्मों के लोग भाईचारे के साथ रहते हैं। इसके लागू होने से समाज का भाईचारा खत्म हो जाएगा। ऐसे में मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करूंगा कि वे समान नागरिक संहिता को लागू करने की कोशिश न करें। दरअसल, लाल किले से अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में सुप्रीम कोर्ट ने UCC को लेकर बार-बार चर्चा की है। कई बार आदेश दिए हैं. देश का एक बड़ा वर्ग मानता है कि हम जिस सिविल कोड के साथ रह रहे हैं, वो वाकई सांप्रदायिक और भेदभावपूर्ण है।

‘…तो तबाह हो जायेगा Iran’, कौन बन गया इजरायल का नया तिमारदार? दो मुस्लिम देशों के बीच जबरदस्ती घुसा

पीएम मोदी ने क्या कहा था?

बता दें कि, लाल किला की प्राचीर से पीएम ने कहा कि जो कानून धर्म के आधार पर बांटते हैं, भेदभाव पैदा करते हैं। उन कानूनों की आधुनिक समाज में कोई जगह नहीं हो सकती। अब देश की मांग है कि देश में धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं कहूंगा कि ये समय की मांग है कि भारत में धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता होनी चाहिए। हम 75 साल से सांप्रदायिक नागरिक संहिता के साथ रह रहे हैं। अब हमें धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता की ओर बढ़ना होगा, तभी धर्म के आधार पर भेदभाव खत्म होगा। इससे आम लोगों में अलगाव की भावना भी खत्म होगी।

Mamata Banerjee प्रोटेस्ट करती रह गईं, केंद्र सरकार ने डॉक्टर्स के लिए कर दिया बड़ा ऐलान, बदले में की ये रिक्वेस्ट