India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi on Veer Bal Diwas: वीर बाल दिवस समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी मंगलवार को दिल्ली के भारत मंडपम पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘वीर बाल दिवस’ भारतीयता की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि पिछले साल, देश ने पहली बार 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया था। तब, पूरे देश में हर कोई भावुक था और की वीरता की कहानी सुनता था,”

उन्होंने आगे कहा, ”इस साल अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूएई और ग्रीस ने ‘वीर बाल दिवस’ से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए। उन्होंने कहा आज भारत अपने लोगों, क्षमता और प्रेरणाओं पर भरोसा करता है, जब हमें अपनी विरासत पर गर्व है, तो दुनिया हमें अलग नजर से देखने लगी है।

बच्चों की दी जीवन की सीख

उन्होंने कहा,  “हमें एक पल भी बर्बाद नहीं करना है और न ही रुकना है। गुरुओं ने हमें ये शिक्षा दी है। हमें देश की आन-बान और शान के लिए जीना है। हमें देश की भलाई के लिए जीना है।”

बता दें कि बीते साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10वें सिख गुरु गोबिंद सिंह के दो पुत्रों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान को याद करने के लिए हार साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

Also Read…