India News (इंडिया न्यूज), PM Modi On Waqf Act: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (14 अप्रैल, 2025) को हिसार से अयोध्या के लिए एक वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई और हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी। उन्होंने डबल इंजन सरकार की तारीफ करते हुए कहा, ‘आज मुझे यह देखकर गर्व महसूस हो रहा है कि भाजपा विकसित हरियाणा-विकसित भारत पर पूरी गंभीरता के साथ काम कर रही है।’ इस दौरान पीएम मोदी ने वक्फ कानून को लेकर भी अपनी बात रखी।
वक्फ कानून को लेकर पीएम मोदी ने क्या कहा?
वक्फ कानून को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस ने सिर्फ चंद कट्टरपंथियों को खुश किया। बाकी समाज दुखी, अशिक्षित, गरीब बना रहा। वक्फ कानून कांग्रेस की इस कुनीतियों का सबसे बड़ा सबूत है।’ इस दौरान उन्होंने कांग्रेस से सवाल भी किया कि वे मुस्लिम को राष्ट्रपति क्यों नहीं बनाते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर भी जमकर हमला बोला। दरअसल, उन्होंने कहा कि, ‘कर्नाटक सरकार ने अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग के अधिकार छीने और धर्म के आधार पर आरक्षण दिया। लेकिन बाबा साहेब अंबेडकर ने साफ कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा। कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति ने मुस्लिम समुदाय का भला नहीं किया, बल्कि उन्हें नुकसान ही पहुंचाया है।’
वक्फ कानून का फायदा सिर्फ भू-माफियाओं को मिल रहा था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरे देश में वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन है। इस जमीन का फायदा गरीब, असहाय महिलाओं और बच्चों को मिलना चाहिए था। अगर आज इसका ईमानदारी से इस्तेमाल होता तो मुसलमानों को साइकिल के पंचर बनाने नहीं पड़ते। आगे उन्होंने कहा कि इसका फायदा सिर्फ भू-माफियाओं को मिल रहा था। ये माफिया इस कानून के जरिए गरीबों की जमीन लूट रहे थे। सैकड़ों विधवा मुस्लिम महिलाओं ने भारत सरकार को पत्र लिखे, तब जाकर सरकार ने ये बदलाव किया है। हमने बहुत अच्छा काम किया है, हमने इस वक्फ कानून में एक और प्रावधान किया है। नए कानून के तहत ये वक्फ बोर्ड हिंदुस्तान के किसी भी कोने में किसी भी आदिवासी की जमीन, किसी भी आदिवासी के घर को हाथ नहीं लगा पाएगा।