India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Phone Call Behind Mehul Choksi Arrest: भारत के मोस्ट वॉन्टेड क्रिमिनल मेहुल चोकसी को लेकर बड़ी अपडेट आई है। उसे बेल्जियम में अरेस्ट कर लिया गया है और ये एक्शन भारतीय एजेंसियों के ऑपरेशन के तहत हुआ है। भगोड़े हीरा व्यापारी को जल्द भारत वापस लाया जाएगा। CBI और ED लंबे समय से 13,850 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले मेहुल के पीछे पड़ी थीं और इस बड़ी कामयाबी के पीछे पीएम मोदी का एक बेहतरीन मूव बताया जा रहा है, जिसकी वजह से भारत का काम भी हो गया और बेल्जियम के राजा की किस्मत भी चमक गई है।

PM Modi ने चली कौन सी चाल?

दरअसल, चोकसी को बेल्जियम ने 12 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया है। मेहुल कैंसर से जूझ रहा है और उसकी गिरफ्तारी अस्पताल से हुई है। बाताया जा रहा है कि सीबीआई, ईडी के अलावा पीएम मोदी भी उसे पकड़ने की कोशिश में जुटे थे, जिसमें बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस काम को पीएम मोदी के एक फोन कॉल से जबरदस्त तेजी मिली थी, ये कॉल उन्होंने बेल्जियम के राजा फिलिप को घुमाया था।

ईरान में गोलियों से भूने गए 8 पाकिस्तानी नागरिक, अब जाकर आया PAK का बयान, PM शहबाज शरीफ ने कर दी बड़ी मांग

फोन पर क्या हुई बात?

इस कॉल के दौरान औपचारिक तौर पर दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा देकर द्विपक्षीय संबंधों को गहरा बनाने पर बात हुई लेकिन इस बातचीत में मेहुल चोकसी का नाम भी आया और तब जाकर उसे गिरफ्तार करने की प्लानिंग शुरू हुई। ये प्लानिंग ED और CBI ने के काफी पहले ही शुरू कर दी थी जब मार्च में मेहुल के फर्जी डॉक्युमेंट के जरिए बेल्जियम का नागरिक बनने की खबर मिली थी। कैंसर पीड़ित मेहुल बेल्जियम के एंटवर्प में अपनी वाइफ प्रीति चोकसी के साथ छुपा हुआ था।

भारत के चंगुल से फिर निकल जाएगा Mehul Choksi? भगोड़े ने चली नई चाल…देश की 2 बड़ी एजेंसी में मची हलचल

क्या कांड कर चुका है Mehul Choksi?

बता दें कि भारत का मोस्टवांटेड भगोड़ा मेहुल चोकसी PNB बैंक के साथ बड़ा घोटाला करके भागा था। गीतांजलि जेम्स का मालिक मेहुल और उसके भतीजे नीरव मोदी पर बैंक ने 13,850 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। आरोप ये भी हैं कि मेहुल ने मुंबई में बैंक की शाखा ब्रैडी हाउस के अधिकारियों को रिश्वत दी थी और लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) और विदेशी क्रेडिट लेटर (एफएलसी) का इस्तेमाल किया था। मामला सामने आने के बाद ईडी और सीबीआई की तरफ से मेहुल को 2018 से 2021 के दौरान भगोड़ा घोषित कर गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी।