India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Reply To Donald Trump Global Tariff: जब से डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति की गद्दी संभाली है, तब से पीएम मोदी के साथ उनकी तनातनी की खबरें जबरदस्त वायरल हो रही हैं। ट्रंप ने वीजा पॉलिसी से लेकर टैरिफ बढ़ाने तक कई फैसलों से कई देशों की नाक में दम कर दिया है। इस बीच जब ट्रंप ने 104 भारतीय अवैध प्रवासियों को हथकड़ी बांधकर वतन भेजा तब भारत की तरफ से बिना किसी आपत्ति के स्वीकार किया गया। हालांकि, अब पीएम मोदी ने भी रुख कड़ा कर लिया और ट्रंप के टैरिफ पॉलिसी का तगड़ा जबाव देने का फैसला किया है।

दरअसल, पीएम मोदी ने बिना किसी शोर के अचानक ट्रंप के के टैरिफ अटैक के नहले पर दहला मार दिया है। भारत ने यूरोपीय देशों के साथ एक ऐसी डील की है कि ट्रंप के मंसूबे धरे के धरे रह जाएंगे। भारत के साथ 4 यूरोपीय देश फ्री ट्रेड करेंगे, जिससे भारत को तो तगड़ा फायदा होगा ही लेकिन इसके साथ सभी देशों की इकॉनोमी मजबूत होती रहेगी। ट्रंप के कदम को ‘टैरिफ वॉर’ का नाम दिया जा रहा है और इसके पीछे ट्रंप का स्वार्थी मकसद सिर्फ अमेरिका को मजबूत करना है, बाकी देशों के कमजोर होने से उन्हें कोई मतलब नहीं है।

जहां से कंट्रोल की जाती है 99 प्रतिशत ‘दुनिया’ उसी ‘दरवाजे’ पर जा रहे हैं PM Modi, जानें 1 दिन में कैसे दोगुनी हो जाएगी भारत की ताकत?

अब इस फैसले का तोड़ निकालने के लिए भारत 4 यूरोपीय देशों के साथ बैठेगा और मिलकर समाधान निकाला जाएगा। भारत का वाणिज्य मंत्रालय यूरोपियन फेडरेशन ट्रेड एग्रीमेंट यानी EFTA डेस्क स्थापित करेगा, जिसके तहत स्विटजरलैंड, नॉर्वे, आइसलैंड और लिकटेंस्टीन देश, भारत के साथ बातचीत करेंगे और आपसी सहमति से ट्रेड टैरिफ को लेकर समझौते करेंगे। बता दें कि EFTA डेस्क इस साल अंत तक वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा लागू कर दी जाएगी।

PM Modi ने एक तीर से किए दो निशाने, दिल्ली के साथ महाराष्ट्र में भी विपक्ष को किया ढेर, AAP की हार से शरद-उद्धव के निकले आंसू