India News(इंडिया न्यूज), PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने के लिए एक कार्यक्रम भी शुरू किया। पीएम ने इस दौरान  विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत वर्चुअल मोड में केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अच्छी दवाई और सस्ती दवाई सबसे बड़ी सेवा है। पीएम ने लोगों को कहा कि किस तरह अब दवाइयों पर होने वाला खर्च कम हो रहा है।

संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, “अच्छी दवाई और सस्ती दवाई ये बहुत बड़ी सेवा है। जितने लोग मुझे सुन रहे हैं, उनसे मेरा आग्रह ​है कि जन औषधि केंद्र के बारे में लोगों को बताइए। दवाइयों पर जो खर्च पहले 12 से 13 हजार का होता था। वह जन औषधि केंद्र की वजह से सिर्फ 23 हजार हो रहा है यानी 10 हजार रुपये आपकी जेब में बच रहे हैं।”

पीएम महिला किसान ड्रोन केंद्र किया गया लॉन्च

पीएम ने इस दौरान ‘प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र’ को भी लॉन्च किया है। ड्रोन केंद्र महिला स्वयं सहायता समूहों  को ड्रोन मुहैया करेगा,  वे इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर आजीविका कमा सकें। पीएम मोदी ने इस दौरान बताया कि इस योजना के तहत 3 सालों में महिलाओं को 15 हजार ड्रोन दिए जाएंगे। पीएम मोदी ने इस योजना को लेकर बात करते हुए कहा कि जब ड्रोन चलाने के लिए प्रशिक्षण देने की शुरुआत की गई तो इस योजना को लेकर बहुत से लोगों ने संदेह जताए थे।

सभी लाभ इच्छित लाभार्थियों तक पहुंचना चाहिए- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा, “सभी लाभ इच्छित लाभार्थियों तक पहुंचना चाहिए। सरकारी नीतियां सांसदों के लिए पोस्टर बनाने के लिए नहीं हैं। मेरे लिए, खर्च किया गया प्रत्येक रुपया जमीनी स्तर पर लोगों तक पहुंचना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि संकल्प यात्रा के पीछे मेरा मकसद उन लोगों के अनुभवों को जानना है, जो पहले ही हमारी योजनाओं से लाभान्वित हो चुके हैं और ये कि आगे किन लोगों को शामिल करने की जरूरत है।”

जातिगत जनगणना पर क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने देश में जातिगत जनगणना को लेकर उठ रही मांगों को लेकर कहा, “मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है, गरीब, मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है। युवा, मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है महिलाएं, मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है किसान। इन चार जातियों का उत्थान ही भारत को विकसित बनाएगा। उन्होंने कहा, “विकसित भारत का संकल्प 4 अमृत स्तंभों पर टिका है। ये अमृत स्तंभ हैं, हमारी नारीशक्ति, हमारी युवा शक्ति, हमारे किसान और हमारे गरीब परिवार।”

यह भी पढ़ेंः-