India News(इंडिया न्यूज़), PM Modi: वारणसी दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी अपने सभी कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। तभी इसी दौरन पीएम से मिलने की इच्छा से एक युवक काफिला में प्रवेश करना चाहता था। तभी पीएम मोदी (PM Modi) से मिलने की चाह रखने वाले युवक को सुरक्षाकर्मियों ने पहले ही दबोच लिया। दरअसल युवक पीएम के काफिले के नजदीक आने का प्रयास कर रहा था। साथ ही पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए जा रहे थे, तभी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के पास युवक ने पीएम के काफिले में कूदने का प्रयास किया था।
नौकरी की मांग को लेकर पीएम से मिलना चाहता था युवक
जानकारी के मुताबिक, युवक सेना में नौकरी की मांग को लेकर पीएम से मिलना चाहता था। साथ ही युवक को बीजेपी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। यह युवक पीएम के काफिले से 10 फीट की दूरी पर था। अब इस युवक से एसपीजी पूछताछ कर रही है। जानकारी के लिए बता दें कि, वाराणसी दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। पीएम मोदी ने वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के साथ ही उत्तर प्रदेश के 16 अटल विद्यालयों का लोकार्पण भी किया।
पीएम मोदी ने कहा- ‘जो खेलेगा, वही खिलेगा’
इस दौरान पीएम मोदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को लेकर कहा कि, जब खेल का इंफ्रास्ट्रक्चर बनता है, इतना बड़ा स्टेडियम बनता है तो सिर्फ खेल ही नहीं बल्कि स्थानीय अर्थव्यावस्था पर भी उसका सकारात्मक असर होता है। आज सब जानते हैं कि ‘जो खेलेगा, वही खिलेगा’।
नारी शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम में मोदी ने क्या कहा?
इसके अलावा पीएम मोदी ने नारी शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि “नारी शक्ति वंदन अधिनियम एक व्यापक विजन वाला कानून है। इस कानून की ताकत तब बढ़ेगी, जब समाज से लेकर परिवार तक, हर स्तर पर महिलाओं के लिए आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे। हमें ऐसा समाज तैयार करना है, जिसमें नारी को आगे बढ़ने के लिए किसी के सहयोग की जरुरत न पड़े।
ये भी पढ़े-
- इन सेलिब्रिटी जोड़ों ने शादी से पहले इतने लंबे समय तक किया एक दुसरे को डेट
- जानें क्या है परिणीति-राघव की शादी का 23 और 24 सितंबर का प्लेन, खाने से लेकर गेस्ट लिस्ट भी आई सामने