India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Rally in Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी दिल्ली में पहली जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने आज दिल्ली उत्तर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में अपने सार्वजनिक संबोधन स्थल पर पाकिस्तानी शरणार्थियों से मुलाकात की, जिन्हें हाल ही में सीएए के तहत भारतीय नागरिकता मिली है।
बता दें कि CAA यानी नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना जारी होने के बाद कई पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता मिली है। भारत सरकार ने नए नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत आवेदकों को भारत की नागरिकता के प्रमाणपत्र देने शुरू कर दिए हैं।
2019 में ही पारित हो गया था CAA
गौरतलब हो कि CAA संसद से दिसंबर, 2019 में ही पारित हो गया था लेकिन इसके नियम मार्च, 2024 में लाए गए. केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने बुधवार को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान 14 लोगों को प्रमाणपत्र सौंपे।
क्या है CAA
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू होने के बाद अब शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता मिलनी शुरू हो गई है। इस कानून के तहत भारत सरकार अब बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदाय के सदस्यों को भारत की राष्ट्रीयता दे रही है। इस कानून के तहत 31 दिसंबर, 2014 तक भारत आए ऐसे लोगों को नागरिकता मिल पाएगी।