India News (इंडिया न्यूज),Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार रात जब अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे तो उन्हें इसकी झलक भी देखने को मिली। हवाई अड्डे पर उतरने के बाद वह सड़क मार्ग से लगभग 30 किलोमीटर की यात्रा करके बनारस रेलवे इंजन फैक्ट्री पहुंचे। इसी बीच उनका काफिला फुलवरिया फोरलेन के दूसरे छोर पर स्थित लहरतारा रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) पर रुका और पीएम गाड़ी से उतरे। गेस्ट हाउस से निकलने के बाद उनके साथ चल रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उतर गये।
मोदी-योगी पुल पर करीब 500 मीटर तक साथ चले
इसके बाद मोदी-योगी पुल पर करीब 500 मीटर तक साथ चले। आपस में बातचीत करते हुए इसकी जानकारी ली। इस दौरान छतों पर पहले से ही प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहे आसपास के लोगों ने हर-हर महादेव और जय श्री राम के उद्घोष के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया। मोदी ने भी हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया।
इस दौरान उन्होंने योगी से प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत की। आम बोलचाल की भाषा में कहें तो फुलवरिया फोर लेन परियोजना जेपी मेहता स्कूल कोर्ट और गिलट बाजार चौराहे से शुरू होकर वरुणा नदी, फुलवरिया रेलवे गेट, लहरतारा रेलवे लाइन से होते हुए एक पुल, आरओबी और फ्लाईओवर के जरिए कैंट-लहरतारा रोड को पार करती है।
इससे कचहरी से मंडुआडीह, बरेका और बीएचयू तक आवागमन आसान हो गया है। कैंट स्टेशन पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिल गई है। मोदी-योगी के प्रयासों से सेना की जमीन, लोगों के मकान आदि की बाधाएं दूर कर इसे मूर्त रूप दिया गया। मोदी ने दिसंबर में अपने पिछले दौरे के दौरान इसे काशी की जनता को समर्पित किया था।
यह भी पढेंः-
- Paracetamol: पैरासीटामॉल खाने वाले हो जाएं सतर्क, लिवर के लिए हो सकता है हानिकारक
- UK News: ब्रिटेन ने यूक्रेन युद्ध की सालगिरह से पहले रूस के खिलाफ की दर्जनों प्रतिबंधों की घोषणा, जानें वजह