India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Russia Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय रूस यात्रा के दौरान नई दिल्ली और मॉस्को ने व्यापार, जलवायु और अनुसंधान सहित कई क्षेत्रों में नौ समझौता ज्ञापनों और समझौतों पर हस्ताक्षर किए। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी समझौतों और ज्ञापनों की सूची के अनुसार, भारत और रूस ने 2024-2029 की अवधि के लिए रूसी सुदूर पूर्व में व्यापार, आर्थिक और निवेश क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के लिए एक कार्यक्रम पर सहमति व्यक्त की। दोनों देश रूसी संघ के आर्कटिक क्षेत्र में सहयोग के सिद्धांतों पर भी सहमत हुए। दरअसल, ये पहल रूस और भारत के सुदूर पूर्व क्षेत्र के बीच व्यापार और संयुक्त निवेश परियोजनाओं को बढ़ाने के लिए की गई थी।

पीएम मोदी का ऐतिहासिक दौरा

बता दें कि, इन्वेस्ट इंडिया और जेएससी रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष की प्रबंधन कंपनी के बीच एक संयुक्त निवेश संवर्धन रूपरेखा समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए। यह निवेश सहयोग को बढ़ावा देकर भारतीय बाजार में रूसी कंपनियों द्वारा निवेश की सुविधा प्रदान करेगा। वहीं द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए बी2बी बैठकें और व्यापार संवर्धन कार्यक्रम आयोजित करने तथा व्यापार प्रतिनिधिमंडलों के आदान-प्रदान के लिए भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद और अखिल रूसी सार्वजनिक संगठन बिजनेस रूस के बीच एक एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए गए। इसके अलावा जलवायु परिवर्तन और कम कार्बन विकास के मुद्दों पर पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और रूसी संघ के आर्थिक विकास मंत्रालय के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

US Human Trafficking: अमेरिका में मानव तस्करी का खेल, 4 भारतीय गिरफ्तार -IndiaNews

कई क्षेत्रों में किए गए एमओयू हस्ताक्षर

बता दें कि ध्रुवीय क्षेत्रों में अनुसंधान और रसद में सहयोग पर भारत के राष्ट्रीय ध्रुवीय और महासागर अनुसंधान केंद्र और रूस के आर्कटिक और अंटार्कटिक अनुसंधान संस्थान के बीच भी एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र और रूसी संघ के चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक मध्यस्थता न्यायालय के बीच एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते का उद्देश्य वाणिज्यिक प्रकृति के नागरिक कानून विवादों के निपटारे की सुविधा प्रदान करना है। बता दें कि अन्य हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापनों में सर्वे ऑफ इंडिया और फेडरल सर्विस फॉर स्टेट रजिस्ट्रेशन, कैडस्ट्रे एंड कार्टोग्राफी, रूसी संघ के बीच शामिल थे। प्रसार भारती और एएनओ टीवी-नोवोस्ती (रूस टुडे टीवी चैनल) के बीच प्रसारण पर सहयोग और सहभागिता पर चर्चा हुई। साथ ही भारतीय फार्माकोपिया आयोग और रूस के संघीय राज्य बजटीय संस्थान औषधीय उत्पादों के विशेषज्ञ मूल्यांकन के लिए वैज्ञानिक केंद्र।

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, शराब नीति मामले में दिल्ली CM के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी -IndiaNews