India News ( इंडिया न्यूज़ ) PM Modi talked to the workers : उत्तरकाशी सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिकों को 17वें दिन सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलक्यारा में 41 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाले जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी। वहीं पीएम मोदी ने देर रात करीब 11 बजे श्रमिकों से भी फोन पर बात की। उनके स्वास्थ्य के बारे पूछा और उनका हौसला के बारे में पूछा।
पीएम मोदी ने कही ये बात
पीएम मोदी ने फोन पर श्रमिकों से की बात, कहा “उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है। सुरंग में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी को धन्यवाद करता हूं। यह अत्यंत संतोष की बात है कि इतने लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे। इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है।
सीएम ने दिए ये आदेश
सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों के सकुशल बाहर निकलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अभियान में जुटे समस्त बचाव दल को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि श्रमिकों और उनके परिजनों के चेहरों की खुशी ही मेरे लिए बहुत है। सीएम ने आवश्यक होने पर श्रमिकों को उच्चकोटि की चिकित्सा सुविधा देने के भी आदेश दिए हैं। वहीं सभी श्रमिकों को एक-एक लाख रुपए दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें – Ayodhya Ram Temple: अयोध्या में निवेश पर नेपाल रख रहा नजर, राजदूत शंकर शर्मा ने कही ये बात