इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(PM Modi talk with French President Macron) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ मंगलवार को फोन पर बात की। पीएम मोदी ने कोरोना महामारी के दौरान उनकी तरफ से सहायता दिए जाने को लेकर उनका धन्यवाद किया। दोनों नेताओं ने कुछ दिनों पहले आस्ट्रेलिया, अमेरिका और ब्रिटेन के बीच हुई सबमरीन डील पर बात की। इस डील से फ्रांस को अरबों रुपए का नुकसान हुआ है। इसके अलावा दोनों के बीच इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में मिलक काम करने और अफगानिस्तान में बने हालातों पर भी बात हुई। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी। पीएमओ के अनुसार इस बातचीत के दौरान हाल में भारत-यूरोपीय नेताओं की बैठक के सकारात्मक नतीजों पर दोनों नेताओं ने संतुष्टि व्यक्त की। इसके साथ ही, दोनों इस बात पर भी सहमत हुए कि संतुलित और व्यापक मुक्त व्यापार और भारत-यूरोपीय संघ कनेक्टिविटी के लिए वार्ता को फिर से शुरू करने की घोषणाएं स्वागत योग्य कदम हैं।