India News(इंडिया न्यूज), PM Modi Srinagar: तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी श्रीनगर में ‘युवाओं का सशक्तिकरण, जम्मू-कश्मीर में बदलाव’ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर को करीब 3300 करोड़ रुपये की सौगात दी। इसके साथ ही उन्होंने 2000 से ज्यादा लोगों को सरकारी सेवाओं के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जम्मू-कश्मीर से उनका अटूट रिश्ता है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने उनकी सरकार को तीसरी बार सेवा का मौका दिया है। पीएम ने कहा कि तीन बार सरकार बनाने का बहुत बड़ा वैश्विक प्रभाव होता है। इससे देश को देखने का नजरिया बदल जाता है। यही वजह है कि दूसरे देश भारत को प्राथमिकता देते हैं।
जनता को लेटलतीफी अब नहीं पसंद-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘ जनता को लेटलतीफी अब पसंद नहीं है। अब वो परिणाम चाहती है।
हमारी सरकार रिजल्ट लाकर दिखाती है। इस प्रदर्शन के आधार पर जनता ने तीसरी बार चुना है। साठ साल बाद इसी प्रदर्शन के चलते इसी भरोसे के चलते जनता ने हमारी सरकार को चुना है।
सरकार ने सबको अधिकार और अवसर दिए हैं-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा उनकी सरकार ने सबको अधिकार और अवसर दिए हैं। महिलाओं को लाभ मिला। समाज के कमजोर तबकों की आवाज सुनी गई। पहली बार विधानसभा में एसटी समुदाय की सीटें आरक्षित की गई। पहाड़ी समुदाय, पाडरी, गड्डा ब्रहाम्ण को एसटी का आरक्षण मिला है। ओबीसी को उनके अधिकार मिले हैं।
370 की दीवार गिर चुकी है-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि सबको बांटने वाली अनुच्छेद 370 की दीवार गिर चुकी है। अब सही मायने में जम्मू कश्मीर में भारत का संविधान लागू हुआ है और जिन्होंने इसे अब तक लागू नहीं हुआ है, वो इसके दोषी हैं। आज लाल चौके में शाम तक रौनक रहती हैं। अब डल झील के किनारे स्पोर्ट्स कारों का शो हुआ, जिसे पूरी दुनिया ने देखा।
जम्मू कश्मीर में चुनाव को लेकर कही यह बात
पीएम मोदी ने कहा कि वो दिन भी जल्द आएगा जम्मू कश्मीर राज्य के रूप में अपना भविष्य और उज्वल बनाएगा। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां हो रही हैं। जल्द यहां के लोग अपनी सरकार चुनेंगे।