India News(इंडिया न्यूज), PM Modi Telangana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के महबूबनगर गए है, यहां पीएम आज एक रैली को संबोधित करेंगे। इससे पूर्व पीएम मोदी ने वर्चुअल मीडियम से 13,500 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। बता दें कि  पीएम मोदी दोपहर लगभग ढाई बजे महबूबनगर पहुंचें। जहां पीएम मोदी ने सड़क, रेल, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

गौरतलब है  कि पीएम मोदी का 3 अक्टूबर को निजामाबाद में एक जनसभा को संबोधित करने और परियोजनाओं का शिलान्यास करने का भी कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री के दौरे को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहा है, जो नवंबर-दिसंबर में हो सकते हैं।

Also Read: