India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Plan After Delhi Election Result: दिल्ली की किस्मत का फैसला लगभग हो चुका है और चुनाव नतीजे भारतीय जनता पार्टी के सपोर्ट में दिखाई दे रहे हैं। अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से हार गए हैं। नतीजे जिस तरफ जा रहे हैं, उसे देखकर मालूम होता है BJP का 27 साल का सूखा खत्म हो जाएगा। जहां एक तरफ बीजेपी में जश्न हा माहौल है, वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी ने एक शाम का प्लान भी फाइनल कर लिया है। शाम 7.30 बजे शुरू होने वाले इस प्लान की सारी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं।
रुझानों में बीजेपी ने बंपर बहुमत हासिल कर लिया है और थोड़ी देर में वोटों की काउंटिंग भी पूरी हो जाएगी। अभी से ही लगभग तय हो गया है कि राजधानी से आम आदमी पार्टी की विदाई हो जाएगी। इस बीच खबर आ रही है कि बीजेपी की जीत की खुशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7.30 बजे बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे। यहां पर वो कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जीत की खुशी मनाएंगे और साथ ही कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे।
केजरीवाल का किला हुआ ध्वस्त, बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने दी पटखनी
बीजेपी दफ्तर के बाहर तो अभी से ही जश्न का माहौल दिखाई दे रहा है। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ सेलीब्रेशन शुरू कर दिया है। पीएम मोदी ने इस खुशी के माहौल को दोगुना करने के लिए आज शाम साढ़े 7 बजे की सारी प्लानिंग कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आज ही दिल्ली के मुख्यमंत्री चेहरे पर भी चर्चा होगी और अरविंद केजरीवाल को मात देने वाले मनीष सिसोदिया के नाम पर मुहर लगने के पूरे चांसेस हैं।